धन प्राप्ति के लिए मंत्र उपाय क्या है ?

जीवन में धन अर्जित करने की चाह सभी में होती है । मानव जीवन में धन उनकी भौतिक जरूरतों को ही पूरा नहीं करता अपितु उन्हें समाज में मान-सम्मान भी दिलाता है । जीवन में सुख-दुःख तो आते ही रहते है दुःख के समय में यदि आर्थिक संकट भी आ जाये तो दुखों से संघर्ष करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है । मानव जीवन में धन का महत्व इतना अधिक है कि बिना धन के अपने सगे-संबधी भी साथ छोड़ने लगते है । धन अर्जित करने के लिए सभी प्रयत्नशील रहते है । किन्तु धन अर्जित करना सभी के भाग्य में नहीं होता । आज हम आपको धन प्राप्ति का एक ऐसा उपाय बताने जा रहे है जिसके प्रयोग से आप शीघ्र ही धनवान हो जायेगें । आपके अनायास ही होने वाले खर्चे भी कम होने लगेंगे ।
धन प्राप्ति के लिए मंत्र उपाय :-
2 पान के पत्ते लेकर, पहले इन्हें अच्छे से धो ले । अब इन दोनों पत्तों पर चन्दन द्वारा स्वास्तिक बनाये व शुभ-लाभ लिखे । अब दोनों पत्तों को अपने घर में पूर्व दिशा की तरफ दिवार पर थोड़ी थोड़ी दूरी पर चिपका दे । शाम के समय इस स्थान पर चौकी की स्थापना कर लाल रंग का कपडा बिछाए व एक घी का दीपक प्रज्वलित करें और माँ लक्ष्मी जी का ध्यान करें साथ ही नीचे दिए गये मंत्र के यथासंभव जप करें । यह प्रयोग मंगलवार या शनिवार के दिन से शुरू करें और लगातार 21 दिन तक करें ।

धन प्राप्ति के लिए मंत्र :- “ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभयो नमः॥”

धन प्राप्ति का यह बहुत ही पुराना और सबसे अधिक प्रभावशाली मंत्र उपाय है । इस धन प्राप्ति के लिए मंत्र उपाय के करने से माँ लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसने लगेगी और शीघ्र ही आपकी आर्थिक स्थिति ठीक होने लगेगी । जो व्यक्ति धन कमाने के बाद भी धन संचय करने में असफल रहते है उन्हें भी इस उपाय को अवश्य करना चाहिए । इस उपाय को करने के साथ-साथ धन अर्जित करने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहे । क्योंकि भगवान भी उनकी सहायता करते है जो आलस्य का त्याग करते है और कभी भी मेहनत करना नहीं छोड़ते ।

हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे :मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

Leave a Comment