यदि आप भी मालामाल होना चाहते हैं तो यहां राशि अनुसार चमत्कारी उपाय बताए गए हैं । ये उपाय अपने घर में ही किए जाते हैं । इनके प्रभाव से आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं । अपनी राशि के अनुसार जानिए आपके लिए छोटे-छोटे, लेकिन हैं बड़े चमत्कारी उपाय…
मेषराशि अनुसार टोटके: घर के दक्षिण में गुड़ की डली छोड़कर प्रस्थान करें । कार्य में प्रगति होगी तथा यात्रा में सफलता मिलेगी । यह कार्य जब भी बाहर निकलें, तब अवश्य करें ।
वृषराशि अनुसार टोटके : कच्चे चावल सफेद गाय को खिलाने से धन लाभ होगा । शुक्रवार से रोजाना यह प्रक्रिया आरंभ कर दें । चावल की मात्रा अपनी हथेली के अनुसार रखें ।
मिथुनराशि अनुसार टोटके : बुधवार के दिन खड़े मूंग का दान, सुहागन को सुहाग का सामान तथा सफेद गाय को हरी घास खिलाने से परिवार में वास्तुगत दोष दूर होंगे । खासकर वायव्य कोण (घर की पश्चिम-उत्तर दिशा) में पैसा रखना आपके लिए शुभ होगा। इससे आप अवश्य लाभान्वित होंगे ।
कर्कराशि अनुसार टोटके : घर के पश्चिम में कबूतरों को ज्वार के दाने चुगाने से वास्तु का पश्चिमी भाग लाभकारी हो जाता है । नकारात्मकता समाप्त हो जाती है तथा परिवार में शांति बनी रहती है ।
सिंहराशि अनुसार टोटके : अपने घर के पूर्व में तांबे के पात्र में रखे जल से स्थान गीला करें, दूर्वा उस स्थान पर ईशान कोण को पूरित करें । ऐसा करने से शुभ समाचार तथा घर में बुजुर्गों को स्वास्थ्य लाभ होगा ।
कन्याराशि अनुसार टोटके : अपने घर की उत्तर दिशा में हरी घास को गायों के लिए छोड़ दें तथा हो सके तो किसी भिक्षुक को साबुत मूंग व गुड़ का दान करें । यह करने से घर की उत्तर दिशा में लक्ष्मी का वास होगा तथा अपव्यय रुकेगा । साथ ही रुका धन प्राप्त होगा ।
तुलाराशि अनुसार टोटके : शुक्रवार को प्रात: घर के वायव्य कोण (पश्चिम-उत्तर दिशा) में सफेद कपड़े में चावल बांधकर लटका दें । ऐसा करने से मांगलिक कार्य में गति आएगी तथा वैवाहिक कार्य में सफलता मिलेगी ।
वृश्चिकराशि अनुसार टोटके : अपने घर के दक्षिण-पूर्व कोने में जौ लाल कपड़े में बांधकर रखें । ऐसा करने से बुरी शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करेंगी । बच्चों पर शुभ असर होगा तथा वे स्वस्थ रहेंगे ।
धनुराशि अनुसार टोटके : घर का ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) आपकी साधना के लिए श्रेष्ठ है । यहां पर भगवान विष्णु की शत् नामावली या सहस्त्र नामावली का पाठ करें । ऐसा करने से रोग दोष से निवृत्त होकर घर में प्रगति का माहौल बनेगा ।
मकरराशि अनुसार टोटके : घर के पश्चिम में हरी या श्याम तुलसी का पौधा लगाएं तथा निरंतर सींचें । ऐसा करने से रुके कार्यों में प्रगति होगी। मांगलिक कार्य के साथ आर्थिक लाभ के योग बनेंगे ।
कुंभराशि अनुसार टोटके : घर की पश्चिम-उत्तर दिशा को स्वच्छ रखें तथा उपयोगी कागजात को ही वहां स्थान दें । यदि स्टोरेज की स्थिति निर्मित होती है तो स्थान परिवर्तन करें एवं मनी प्लांट लगाएं ।
मीनराशि अनुसार टोटके : घर की पूर्वोत्तर दिशा में देवताओं को स्थान दें तथा प्रयास करें कि देव घर व किचन साथ न हो या चूल्हे की सीध में देवता का स्थान न हो । परिवर्तन कर ईष्ट को साधें । विशेष तौर पर लक्ष्मीनारायण की उपासना आपको भूमि-भवन का लाभ देगी ।
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार (Mob) 9438741641 /9937207157 (Call/ Whatsapp)
Acharya Pradip Kumar is a renowned astrologer known for his expertise in astrology and powerful tantra mantra remedies. His holistic approach and spiritual sadhana guide clients on journeys of self-discovery and empowerment, providing personalized support to find clarity and solutions to life’s challenges.