एलर्जी के कारण और उपचार :
एलर्जी (Allergy) : लगभग प्रत्येक ब्यक्ति को किसी न किसी रूप में एलर्जी रोग होता ही है । इसमें किसी बस्तु बिशेष के प्रति अरुचि हो जाती है । जिस बस्तु से एलर्जी हो जाती है उसके सम्पर्क में आने पर एक्जीमा, मूर्छा, तेज बुखार तथा सिरदर्द आदि जैसे लक्षण प्रकट होते हैं । Allergy किसी से भी हो सकती है । जैसे-प्रतिजैबिक औषधि (एण्टीबायोटिक), खूशबू (परफ्यूम,इत्र) मिर्च-मसाले, हेयर डाई, क्रीम, पाउडर तथा अन्य प्रसाधन आदि ऐसी असंख्य बस्तुयें हैं जिनके कारण किसी ब्यक्ति को Allergy हो सकती है । यह रोग बंशानुगत भी पाया गया है ।
ज्योतिषिय सिद्धांत :
चंद्र बृहस्पति तथा सूर्य नीच राशि में हो, चन्द्रमा बलबान हो लेकिन राहु और शनि भी साथ हों, कर्क या कन्या लग्न का मंगल नीच का हो तथा मकर, कुम्भ या मीन राशि हो तो Allergy के प्रभाब एबं प्रकोप की अधिक सम्भाबना होती है ।
निदान : शीतल प्रकृति के रत्न धारण करें, उत्त्म रंग का मणिक्य या पुखराज धारण करना लाभदायक होगा ।
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे :मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या