Karya Siddhi Hetu Kaalika Mantra :
किसी भी कार्य की कामना करने तथा उसमें निशिचत रूप से सिद्धि प्राप्त हो इसके लिये की कहा गया है कि कालिका साधना करना चाहिए। कालिका मंत्र (Kaalika Mantra) इस प्रकार है –
Kaalika Mantra (Shabari Bhasa me) :
“श्री कालिका एलक मेलक,
अठंत देब देबाने सैयद् मसाने ,
ऐते बाँध बशकर हाथ हथकड़ी ,
पांब पैकड़ी सबा मन का तंग ,
ऊपर बज्र पयान ,
तेरी शक्ति गुरु की भक्ति ,
फुरो मंत्र ईश्वरो बाचा ।”
उपरोक्त मंत्र बीस हजार जाप करने पर तीस दिन में सिद्ध होता है ।मंत्र जप केबल सोमबार से आरम्भ करना चाहिए ।यह साधना घर रहकर भी हो सकती है ।
साधक रात्री में दस बजे के बाद ऊन के आसन पर दक्षिण दिशा की और मुँह करके बैठे ।सामने तेल का दीपक लगाये और मदिरा का प्याला रखे ।इसके बाद जाप शुरू करे ।जाप के बाद दशांश होम करें और मदिरा की धार दें ।मंत्र जाप को ही मंत्र की सिद्धि समझें ।
प्रयोग के लिये कहीं भी जाते समय कार्य सिद्धि मंत्र जाप करते हुये अपने ऊपर जल के छीटे मारें ।भभूत का तिलक लगायें, तो कार्य पूरा होगा ।
नोट : यदि आप की कोई समस्या है,आप समाधान चाहते हैं तो आप आचार्य प्रदीप कुमार से शीघ्र ही फोन नं : 9438741641{Call / Whatsapp} पर सम्पर्क करें।