कालसर्प दोष के लक्षण :

कालसर्प दोष के लक्षण :

कालसर्प दोष लक्षण : जैसे कि सांपों का जाल जितना कठिन होता है, वैसे ही इस दोष के लक्षण भी दिखाई देते हैं । जब ग्रहों की धारा में एक विशेष समूह की कमी होती है, तो यह कालसर्प दोष बन जाता है, जिसके परिणामस्वरूप जातक के जीवन के लिए कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं ।

इस दोष के लक्षण जैसे मांगलिक आलस्य, शादी में देरी, स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं और वित्तीय कठिनाइयाँ सांपों की मुख्यता की तरह होती हैं । व्यक्ति के जीवन में यह दोष जैसे आवरण डाल दिया हो, जो उसकी प्रगति को रोक सकता है ।

इसे समझने के लिए, आपको उन सांपों की तरह होने की कोशिश करनी चाहिए जिनके आकार छोटे होते हैं, लेकिन वे अधिक विषैले होते हैं। वैसे ही, कालसर्प दोष वाले व्यक्ति के जीवन में छोटी बातों की विषयता बड़े आकार में बदल सकती है, जो उनकी सामाजिक और आर्थिक वृद्धि को प्रतिबंधित कर सकती है ।

इस विशेषता के साथ, हम देखते हैं कि जैसे ही सांप अपने जाल से बाहर आते हैं, वे अपनी मुक्ति की ओर बढ़ते हैं । उसी तरह, कालसर्प दोष के लक्षण व्यक्ति को उसके दोषों से मुक्ति पाने की दिशा में प्रेरित कर सकते हैं, अगर वह सही उपायों का पालन करें ।

कालसर्प दोष लक्षण :

१. बचपन में अनेक समस्याओं का सामना करना यानि दुर्घटना, चोट लगना, गंभीर बीमारी आदि का होना कालसर्प दोष लक्षण है ।
२. शिक्षा अध्ययन में रुकावट आना या कोई अनेक परेशानियों के कारण बीच में ही पढ़ाई छूट जाना भी कालसर्प दोष लक्षण होता है ।
३. विवाह में विलंब भी कालसर्प दोष लक्षण का ही एक लक्षण है । ऐसी स्थिति में विद्वान ज्योतिषी से संपर्क करने के साथ ही इस दोष के चलते वैवाहिक जीवन में तनाव और विवाह के बाद तलाक की स्थिति भी पैदा हो जाती है ।
४. संतान का नहीं होना या संतान हो तो उसकी प्रगति में रुकावट आना कालसर्प दोष लक्षण के कारण ही होता है ।
५. परिजन तथा सहयोगियों से बार-बार धोखा मिलना, खासकर ऐसे व्यक्ति जिनका आपने कभी भला किया हो ।
६. घर में कोई सदस्य यदि लंबे समय से बीमार हो और वह स्वस्थ नहीं हो पा रहा हो साथ ही उसकी बीमारी का कारण भी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल रहा है ।
७. आए दिन बार-बार दुर्घटनाएं होते रहना ।
८. बार-बार नौकरी छूटना या रोजगार में बरकत नहीं होना ।
९. गृहणियों के सामने अनेक परेशानियां आना ।
१०. घर में कलह होने के साथ परिवारिक एकता को खतरा ।
११. मांगलिक कार्यों में व्यवधान आना ।
१२. परिवार में गर्भपात या अकाल मृत्यु होना भी कालसर्प दोष का लक्षण है ।
१३. घर के किसी सदस्य पर प्रेत बाधा का प्रकोप होना या स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहना ।
 
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार -9438741641 (Call/ Whatsapp)

Leave a Comment