कार्य सिद्धि हेतु श्री गणेश मंत्र :जीवन की समस्याओं का अचूक समाधान

कार्य सिद्धि हेतु श्री गणेश मंत्र :

गणेश मंत्र परिचय : विघ्नहर्ता श्री गणेश को हिन्दू धर्म में शुभकार्यों की प्रार्थनाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण देवता माना जाता है । उनकी पूजा से न केवल मानसिक शांति प्राप्ति होती है, बल्कि व्यापार, शिक्षा, नौकरी, विवाह, आर्थिक समृद्धि आदि के कार्यों में भी सफलता प्राप्ति होती है। इस लेख में, हम जानेंगे कि कैसे कार्य सिद्धि हेतु श्री गणेश मंत्र का उपयोग करके हम अपने जीवन की आनेबाली समस्याओं का समाधान कर सकते हैं ।

गणेश मंत्र का महत्व :

श्री गणेश को ‘विघ्नहर्ता’ के रूप में पुकारा जाता है, क्योंकि विघ्न और परेशानियाँ हमारे जीवन में आ सकती हैं और हमें अपने लक्ष्यों से दूर ले जा सकती हैं। गणपति को शुभकार्यों की शुरुआत करने वाले देवता के रूप में प्रासंगिकता दी जाती है, और उनकी पूजा से हमारे कार्यों में आने वाली बाधाओं का नाश होता है ।

कार्य सिद्धि हेतु गणेश मंत्र का महत्व :

“ॐ गणपत बीर !बसे मसान, जो फल मांगूं,
सो फल आन। गणपत देखे गजपत डरे,
गणपत के छ्त्र से बादशाह डरे। मुख देखे राजा-प्रजा
डरे, हाथ चढे सिंदूर। औलिया गौरी का पूत –गणेश !
गुग्गुल की धरूं ढेरी, रिद्धि सिद्धि लाये गणपत घनेरी।
जय गिरनार पति ! ओम नमो स्वाहा।।”

गणेश मंत्र बिधि : –

इस मंत्र की सिद्धि के लिए साधक अपने साथ धूप, दीपक, घी, सिन्दूर, बेसन के लड्डू लेकर बुधबार, गुरूबार या शनिबार या इन दिनों में जब यदि ग्रहण, पुष्य नक्षत्र, सर्बार्थ सिद्धि योग पडे तो उत्तम, किसी एकान्त स्थान या देबालय में जहाँ लोगों का आबागमन कम हो जाकर श्री गणेश जी की षोडशोपचारों से पूजा करें। घी का दीप जलाकर, अपने सामने एक फुट की ऊचाई पर रखें। सिंदूर अर्पित कर लड्डूयों का भोग लगायें और प्रतिदिन एक सौ आठ बार इस मंत्र का जाप करें। भोग लगाये हुए लड्डूयों के प्रसाद को बच्चों में बांट दिया करें उक्त कर्म चालीस दिन तक करें।

चालीसबें दिन सबा किलो लड्डूयों का प्रसाद रखें और मंत्र जप समाप्ति पर तीन बालकों को भोजन कराकर उन्हें कुछ दक्षिणा दें। बचे हुए सिन्दूर को किसी डिब्बी में सम्भाल कर रख लें और एक सप्ताह बाद इसका उपयोग करें। आबश्यकता पर इस सिन्दूर को सात बार उपरोक्त मंत्र से अभिमंत्रित कर अपने माथे पर टीका लगायें, सभी कार्य सिद्ध होंगे।

Connect with us on our Facebook Page : Kamakhya Tantra Jyotis

यदि आप को सिद्ध तांत्रिक सामग्री प्राप्त करने में कोई कठिनाई आ रही हो या आपकी कोई भी जटिल समस्या हो उसका समाधान चाहते हैं, तो प्रत्येक दिन 11 बजे से सायं 7 बजे तक फोन नं . 9438741641 (Call/ Whatsapp) पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment