गर्भ रक्षा के लिए तांत्रिक उपाय :
ॐ नारसिंह बीर, एक पुत्र माड।
मर्द गर्भ जातो रहे, एक मासियों।
दो मासियों, तीन मासियों, चौमासियों।
पन्चमासियों, छ्ठमासियों, दसमासियों।
मान मर्द तेरी शक्ति फुरें।
बिधि: इस मंत्र को सिद्ध करके मौली लेकर या कच्चा सूत लेकर जच्चा के शरीर बराबर ७ बार नापकर सतेबडा कर डोरा बनाकर इस मंत्र को बोलकर नौ गांठ लगाकर उसके बाद १०८ मंत्रों से डोरा अभिमंत्रित करके जच्चा की कमर पर धारण करबा दें तो गर्भ की रक्षा होती है ।
तंत्र प्रयोग :कुबांरी कन्या द्वारा काते हुए सूत में खिरेटी की जड लपेटकर गर्भिणी की कमर में बांध दे तो गिरता हुआ गर्भ रूक जायेगा ।
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे :मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या