ज्योतिष से सुंदर जीवनसाथी पाने के उपाय ?
जीवनसाथी पाने के लिए : प्रतिदिन उगते हुए सूर्य को लाल कनेर का फूल और लाल चंदन अर्पित करें इसके बाद मौलसिरी का फूल चढ़ाकर सुन्दर पत्नी पाने की कामना करें । भविष्य पुराण में बताया गया है कि इस विधि से सूर्य देव की पूजा करने से सुंदर कन्या की प्राप्ति होती है ।
जीवनसाथी पाने के लिए मनाए हनुमान को :
हनुमान जी भले ही कुंवारे हैं लेकिन इनकी पूजा से सुंदर जीवनसाथी की प्राप्ति होती है । किसी भी महीने में शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार से नित्य प्रातः ‘स देवि नित्यं परितप्यमानस्त्वामेव सीतेत्यभिभाषमाणः। धृतव्रतो राजसुतो महात्मा तवैव लाभाय कृतप्रयत्नः॥
मंत्र का 108 बार पाठ करने पर विवाह में आने वाली बाधा दूर होती है। सुंदर जीवनसाथी की प्राप्ति होती है ।
पाठ के समय हनुमान जी के चित्र के सामने उत्तरा की ओर घी का दीपक जलाकर रखें । मंगलवार के दिन सिंदूर और चमेली का तेल हनुमान जी को अर्पित करने से भी विवाह के योग प्रबल होते हैं। मंगल दोष का प्रभाव दूर होता है ।
जीवनसाथी पाने के लिए गुरू को बनाएं अनुकूल :
गुरू को ज्योतिषशास्त्र में विवाह का कारक माना गया है । इनकी पूजा से शादी में आने वाली बाधा दूर होती है और सुंदर पत्नी प्राप्त होती है । गुरू को अनुकूल बनाने के लिए प्रत्येक गुरूवार को व्रत रखकर बृहस्पति भगवान की पूजा करें । पांच बेसन के लड्डू और चने की दाल का प्रसाद चढाएं । प्रसाद को लोगों को बांटकर स्वयं ग्रहण करें ।
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे :मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या