Divorce से बचने के उपाय :

Rate this post

Divorce से बचने के उपाय :

तलाक : विवाह बंधन को मजबूत रखने और तलाक से बचने के लिए कुछ उपाय हो सकते हैं । यहाँ कुछ आम उपाय दिए गए हैं:

तलाक से बचने के उपाय :

1) तलाक से बचने के उपाय में अगर आपकी कुंडली में शनि का दोष हो तो सात मुखी रुद्राक्ष धारण करें । उसके साथ आप शनि ग्रह को शांत करने की कोशिश करें ।
2) यदि आपकी कुंडली में तलाक का योग बनता हो तो सुबह उठकर गणेश जी की पूजा करें और लडडू का भोग लगाएं ।
3) अगर तलाक का कारण राहु है तो आठ मुखी रुद्राक्ष धारण करें । इससे आपकी परेशानी दूर हो जाएगी ।
4) तलाक से बचने के लिए पुरुष हीरे को धारण करें । इससे घर में शांति होगी । और साथ-साथ धन की वृद्धि होती रहेगी ।
5) आप अपने सोने के स्थान पर शुक्र यंत्र की स्थापना करे । इससे भी पति पत्नी के बीच परेशानियां दूर होती हैं ।
6) अगर आपके घर में कहीं पर भी चींटियाँ निकलती है तो उन्हें चीनी और आटा खिलाए । लगातर 21 दिनों तक इस क्रिया को करें । आपको इस से अवश्य ही लाभ होगा ।
7) अगर पति पत्नी के बीच में कलह है तो उसका निपटारा करने के लिए रात को सोते समय अपने सिर को पूर्व दिशा की ओर कर के सोए । इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचारित होगी है और पति पत्नी के बीच में शांति स्थापित होगी और आप सुखी जीवन जी पाएंगे ।
8) अगर पति पत्नी की बात अदालत तक पहुंच जाये तो उसके निवारण के लिए पति अपनी पत्नी का और पत्नी अपने पति का नाम लाल कलम से भोजपत्र पर लिखे । अब 51 बार हनुमान जी के मंत्र का जाप करते हुए इसे घर के किसी कोने में रख दें । ऐसा करने से तलाक का योग समाप्त हो जाएगा । आपको अच्छा महसूस होगा ।
9) सिंदूर की डिबिया में पाँच गोमती चक्र डालकर उसे पूजा स्थल पर रख दें । अब प्रतिदिन पूजा के समय महिलाएं इस से मांग भरें और पुरुष इस से तिलक करें । तलाक से बचने के उपाय में यह एक कारगर उपाय सिद्ध हुआ है ।
10) अगर लड़ाई झगडे ज्यादा बढ़ जाये तो पीपल की पेड़ की जड़ में 14 दिनों तक निरंतर जल चढ़ाएं ।
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार 9438741641 (call/ whatsapp)

As one of the best astrologers in India, Astro Pradip Kumar offers expert astrological guidance. His in-depth analysis and personalized solutions can provide valuable insights into your love, career, and life's journey.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment