कुंडली में तलाक का योग और तलाक समस्या का कारगर समाधान :

Rate this post

कुंडली में तलाक का योग और तलाक समस्या का कारगर समाधान :

तलाक योग : जब तलाक होता है तो वह दो परिवारों को तबाह कर देता है । तलाक की गंभीरता इस पर बात पर निर्भर करती है कि वह किन परिस्थियों में हुआ है और इसके संभावित परिणाम क्या हो सकते हैं । तलाक योग कई मायनो में बुरा ही होता है । क्योंकि विश्वास की डोर जो एक बार टूट जाती है उसे दोबारा उसी मजबूती से साथ जोड़ना संभव नही हो पाता । इसलिए अगर आपको तलाक योग की परिस्थितियां बनती दिखाई दें तो तलाक समस्या का ज्योतिष समाधान तुरंत करें ।
तलाक क्यों होता है ? ये जानने ज़रूरी है कि तलाक की वजह क्या है । क्योंकि अगर आपको तलाक की वजह ही पता नही है तो आपको इस समस्या से छुटकारा पाने के व्यवहारिक उपायों के बारे में पता ही नही चलेगा और फिर दिशाहीन प्रयासों की वजह से आपको अच्छे परिणाम प्राप्त नही हो पाएंगे । समस्या का समाधान करने के लिए तलाक योग के बारे में जानकारी ज़रूरी है ।

कुंडली में तलाक योग :

– सूर्य, राहु और शनि तथा बारहवें स्थान का मालिक तलाक योग की स्थिति उत्पन्न करते हैं । कुंडली का सप्तम भाव, सप्तम भाव का स्वामी और सप्तम स्थान का कारक ग्रह वैवाहिक सुख का संकेत देते हैं कुंडली के सातवें भाव में सूर्य विराजमान हो तो पार्टनर के अहंकार और अपनी बात को सर्वश्रेष्ठ ठहराने के कारण अलगाव की स्थिति उत्पन्न होती है । ज्यादातर सप्तम में बैठा सूर्य अहंकार और जिद्दीपने के कारण अलगाव देता है । कुंडली में लग्न भाव के स्वामी और चंद्रमा से सप्तमेश शुक्र की स्थिति से सकारात्मक प्रभाव पड़ता है ।
– सप्तम भाव के स्वामी की युति द्वादेश के साथ सप्तम भाव या बारहवें भाव से हो तो उस जातक के तलाक योग बनते हैं । यदि लग्न स्थान में शनि या शुक्र के साथ राहु बैठा हो या सूर्य, शनि, राहु व द्वादश भाव का स्वामी चौथे घर में बैठा हो तो उस व्यक्ति के तलाक योग की संभावना रहती है । सप्तम भाव में राहु का उपस्थित होना सेप्रेशन की ओर इशारा करता है । ऐसी दशा में जातक का पार्टनर रहस्यमयी और झूठ बोलता है । सप्तम स्थान पर जितना अधिक पाप ग्रहों का वर्चस्व होगा उतनी अधिक तलाक योग का समस्या आयेगी । सेप्रेशन कितने समय तक रहेगा यह पूर्णत: सप्तम पर पड़ने वाले प्रभाव पर निर्भर करता है ।
– अगर किसी की कुंडली में गुरु में शुक्र की दशा चल रही है या शुक्र में गुरु की दशा से गुज़र रहे हैं, तो पति-पत्नी के बीच हमेशा कलह रहती है।

तलाक योग से बचने के उपाय :

– अगर आप अपने जीवनसाथी से तलाक लेने से बचना चाहते हैं तो आप अपने घर में उत्तर दिशा की दीवार पर हुनमान जी का वीर रूपक चित्र लगाएं । अपने पार्टनर की तस्वीर पर दक्षिणामुखी हनुमान मंदिर का सिंदूर लगाएं । यदि कुंडली में राहु की स्थिति के कारण तलाक लेने की नौबत आ गई है तो सात शनिवार को शाम के समय दक्षिणामुखी हनुमान मंदिर मं 7 नारियल चढ़ाएं और हनुमान जी सात बार परिक्रमा करें ।
– अगर आपकी कुंडली में शनि की स्थिति के कारण तलाक योग बन रहें हैं तो आप सात शनिवार को हनुमान जी की तस्वीर पर गुड़ का भोग लगाकर काली गाय को खिलाएं । इस तलाक योग उपाय को करने आपका तलाक रूक जाएगा । सूर्य की वजह से तलाक योग हो रहा है तो सात इतवार तक दिन के समय पूर्वमुखी हनुमान जी के मंदिर में 7 कंधारी आनर चढ़ाकर किसी नवविवाहित जोड़े को भेंट करें । यदि किसी के वैवाहिक जीवन में बहुत ज्यादा झगड़े हो रहे हैं और बात तलाक तक पहुंच गई है तो आप ऐसी परिस्थिति से बचने के लिए श्रावण मास में किसी शिव मंदिर में किसी विद्वान पंडित से ‘रुद्राष्टध्यायी’ अभिषेक करवाएं ।
– अगर कोई स्त्री अपने वैवाहिक जीवन को बचाने के लिए अपने पति को सही मार्ग पर लाना चाहती है तो वह ये टोटका आज़मा सकती है । गुरुवार के दिन तीन सौ ग्राम बेसन के लड्डू, आटे के 2 पेड़े, तीन केले और चने की गीली दाल किसी गाय को खिलाएं । खिलाते समय गाय माता से निवेदन करें कि वह आपके पति को सुधार दें । इस टोटके को करने के बाद आपके पति में सुधार आना शुरु हो जाएगा ।
– सात मंगलवार तक 7 नींबू, 7 सुपारी, 7 लौंग, 7 मेलफल, 7 जायफल, 7 तांबे, 7 सीताफल के त्रिकोण टुकड़ों को एक लाल रंग के कपड़े में बांध लें । इसे हनुमान मंदिर में चढ़ा दें ।
– अगर पति-पत्नी के बीच के झगड़े तलाक तक पहुंच जाए तो से रोकने के लिए आप ये टोटका आज़माएं । अपने घर में शिवलिंग की स्थापना करें । 41 दिन तक रोज़ सुबह स्नान के बाद उस शिवलिंग पर बेलपत्र और जल अर्पित करें । रुद्राक्ष की माला से इस मंत्र का ‘ॐ नमः शिवः शक्तिस्वरूपायः ममः गृहे शांति कुरु कुरु स्वाहः’ का पांच माला जाप करें । इस उपाय के प्रभाव से पति-पत्नी के बीच आपसी प्रेम बढ़ता है ।
– यदि पति-पत्नी के बीच का आपसी झगड़ा कचहरी तक पहुंच गया है लेकिन आप शादी को तोड़ना नहीं चाहते तो आप भगवान गणेश की उपासना करें । गणेश जी को लड्डू चढ़ाएं । गणेश जी प्रसन्न होकर आपकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करेंगें । पति-पत्नी के बीच के आपसी मतभेद दूर करने के लिए अपना पलंग पूर्व की दिशा में ही लगाएं । इस टोटके से आपके घर और रिश्तों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा ।
– अगर पति-पत्नी के बीच कलह रहती है तो आप ये उपाय कर अपने वैवाहिक जीवन को सुखी बना सकते हैं । तीन गोमती चक्र लेकर अपने घर की दक्षिण दिशा में फेंक दें । इसके अलावा पांच गोमती चक्र सिंदूर की डिब्बी में रखकर अपने पूजन स्थल में रख दें । रोज़ पूजा के समय उसी सिंदूर को पति अपनी पत्नी की मांग में भरे और पत्नी अपने पति के तिलक लगाए । इस उपाय से न केवल पति-पत्नी के रिश्ते की कड़वाहट दूर होगी बल्कि घर में भी सुख-समृद्धि आएगी । मां लक्ष्मी को गोमती चक्र अतिप्रिय हैं इसलिए गोमती चक्र का ये उपाय करने से आपके ऊपर धन की वर्षा होगी और आपके घर में बरकत रहेगी ।
– अगर आप तलाके के लिए कचहरी जा रहे हैं तो गहरे रंग के वस्त्र ही पहनकर जाएं । ऐसा करने से फैसला आपकी इच्छा के अनुसार ही होगा और आपके पक्ष में रहेगा । तलाक की सुनवाई के लिए कचहरी जा रहें हैं और यदि आप चाहते हैं कि फैसला आपके पक्ष में हो तो कचहरी जाते समय 5 गोमती चक्र अपनी जेब में रख लें । कोर्ट के अंदर पहुंचने पर गोमती चक्रों को अपने दाहिने पैर के नीचे दबा दें ।
 
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार 9438741641 (call/ whatsapp)

As one of the best astrologers in India, Astro Pradip Kumar offers expert astrological guidance. His in-depth analysis and personalized solutions can provide valuable insights into your love, career, and life's journey.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment