घर पर अचूक बशीकरण कैसे करें ?
बशीकरण कैसे करे :प्रात:काल उठ कर, अपना मुँह धोकर उक्त मंत्र से जल को 7 बार अभिमंत्रित कर जिस साध्य ब्यक्ति का नाम लेकर पीयें बह इसी प्रकार 21 दिन तक साधन करने से बशीभूत होता है।
मंत्र : “ॐ चिमि चिमि स्वाहा ”
बशीकरण मंत्र :
मंत्र : “अमुली महामुली छ्ठछ सर्ब संक्षेमजेनोपद्रबेभ्य: स्वाहा। ”
बिधि : इस मंत्र को एक मास तक प्रतिदिन 108 की संख्या में जिसका नाम लेकर जप किया जाय, बह बशीभूत होता है ।
बशीकरण का तंत्र :
गधे के मस्तक की हड्डी को मृत मनुष्य के कपाल में रखें ।फिर घमरा के अर्क में एक –एक बत्ती को रंगें और उस बत्ती को कपाल में कडबा तेल भर कर जलाएँ तथा काजल पारें। शनिबार के दिन इस काजल को अपनी आँखों में लगाकर जिस साध्य ब्यक्ति की और देख लें बह बशीभूत हो जाता हैं ।
पति बशीकरण मंत्र :
मंत्र : “ॐ काम मालिनी ठ: ठ: स्वाहा ।”
बशीकरण कैसे करे (बिधि) : यह मंत्र दस हजार बार जपने पर सिद्ध होता है । मंत्र सिद्ध हो जाने पर आबश्यकता के समय मछली के पित्त में गोरेचन मिलाकर पीसें ।उसे उक्त मंत्र से सात बार अभिमंत्रित करके स्त्री अपमे मस्तक पर तिलक लगाये तथा साध्य पुरुष की और अपनी बाई ऊँगली से संकेत करे तो बह पुरुष बशीभूत हो जाता है । यह साधन स्त्रियों के करने के लिये ही है ।
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे :मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}