जीवन में कई ऐसे अवसर आते हैं जब हर काम में बाधा आने लगती है । काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं । जहां से हमें उम्मीद होती है वहीं से निराशा हाथ लगती है । ऐसे समय में अगर यह टोटका किया जाए तो हर काम बनने लगते हैं और बाधाएं स्वत: ही दूर हो जाती हैं ।
बाधा निबारण टोटके:
सुबह उठकर नहाकर साफ पीले कपड़े पहनें । इसके बाद आसन बिछाकर पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठ जाएं और 7 हल्दी की साबूत गांठे, 7 जनेऊ, 7 पूजा की छोटी सुपारी, 7 पीले फूल व 7 छोटी गुड़ की ढेली एक पीले रंग के कपड़े में बांध लें । अब भगवान सूर्य का स्मरण करें और अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करें । यह पोटली घर में कहीं ऐसी जगह रख दें जहां कोई और उसे हाथ न लगाए । जब आपका कार्य हो जाए तो यह पोटली किसी नदी या तालाब में प्रवाहित कर दें ।
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार (मो.) 9438741641 /9937207157 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या