यूं तो दान की महिमा से ग्रंथ भरे पड़े हैं । लेकिन शास्त्रों में यह भी लिखा है कि किस तरह का दान आपके जीवन के लिए अशुभ हो सकता है ।
झाडू दान करना भी अशुभ फलदायक माना जाता है ।
स्टील से बनी किसी भी वस्तु का दान करने से बचना चाहिए ।
किसी पंडित या संपन्न व्यक्ति को पहने हुए व पुराने कपड़ों का दान देना अशुभ होता है ।
तेल दान करना शनि की शांति के लिए अच्छा होता है, लेकिन खराब या उपयोग किया गया तेल दान करना अशुभ फलों का कारण बनता है ।
ताज़ा खाना दान करना अच्छा माना जाता है, लेकिन बासी खाना दान करना अशुभ माना जाता है । यह आपके लिए बुरी किस्मत को निमंत्रण दे सकता है ।
कॉपी-किताब या धार्मिक ग्रंथों का दान करना अच्छा होता है, लेकिन वे फटे हुए हो तो फिर उनका दान करने से बचना चाहिए ।
धारदार या नुकीली वस्तुएं जैसे चाकू, नैल कटर, कैंची, तलवार आदि दान में देना आपके लिए बुरी किस्मत का कारण बन सकता है ।
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार (Mob) 9438741641 / 9937207157 (call /whatsapp)