मंगल ग्रह की शांति के लिए उपाय

मंगल ग्रह की पूजा करने का विशेष महत्व है । कहने को तो मंगल बड़ा क्रूर ग्रह माना गया है जबकि मंगल क्रूर नहीं कल्याणकारी है । यह ग्रह मंगलकर्ता, दुखहर्ता, ऋणहर्ता भी माना गया है ।
कुंडली में मंगल दोषपूर्ण होने पर अलग-अलग तरह के कष्ट होते हैं, इसके लिए मंगल देवता को अनुकूल बनाने के उपाय भी अलग-अलग हैं । आइए जानते हैं किन उपायो से आप मंगल और हनुमानजी को प्रसन्न कर सकते हैं ।

यह उपाय करने से मंगल ग्रह की शांति होते हैं …

* घर में क्लेश हो तो उसकी शांति हेतु जल में लाल मसूर बहाएं ।
* कोई भी रोग होने पर गुड़ व आटा दान करें ।
* विद्या की प्राप्ति हेतु रेवड़ी को मीठे जल में प्रवाह करें ।
* कर्ज बढ़ जाने ऋणमोचक मंगल स्रोत का पाठ स्वयं करें या किसी युवा ब्राह्मण सन्यासी से कराएं ।
* जीवन में जमीन-जायदाद प्राप्त करने हेतु किसी की जमीन न दबाए और बड़े भाई की सेवा करें ।

To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :

ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार (मो.) 9937207157/ 9438741641  {Call / Whatsapp}

Leave a Comment