हर कोई चाहता है कि उसका दिन शुभ और मंगलमय हो । लेकिन कभी-कभी किन्हीं कारणों से ऐसा संभव नहीं हो पाता । इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ सरल उपाय , जो आपके प्रत्येक दिन को शुभ और मंगलमयी बना देंगे –
यदि आप सप्ताह में कुछ खास कार्य करने जा रहे हैं तो निम्न उपायों के साथ अपने दिन की शुरुआत करें । इन उपायों के प्रभावों से आपके कार्य की सफलता के योग और मजबूत होंगे ।
सोमवार सरल मंत्र उपाय – आज के दिन सफलता प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं । अगर यह संभव न हो तो कार्य के लिए घर से निकलने के पहले दूध या पानी पी लें। साथ ही ऊँ श्रां श्रीं श्रौं स: सोमाय नम: मंत्र बोल कर प्रस्थान करें । सफेद रूमाल साथ रखें ।
मंगलवार सरल मंत्र उपाय- आज हनुमान मंदिर जाएं। साथ ही हनुमानजी को बना हुआ पान और लाल फूल चढ़ाएं । घर से निकलने से पहले शहद का सेवन करें और ऊँ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम: मंत्र बोल कर प्रस्थान करें। लाल वस्त्र पहनें या लाल कपड़ा साथ रखें ।
बुधवार सरल मंत्र उपाय- गणेशजी को दूर्वा अर्पित करें। गणपतिजी को गुड़-धनिया का भोग लगाएं । घर से सौंफ खा कर निकलें । ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम: मंत्र का जप करें । हरे रंग के वस्त्र पहनें या हरा रूमाल साथ रखें ।
गुरुवार सरल मंत्र उपाय- भगवान विष्णु के मंदिर जाएं । श्रीहरि को पीले फूल अर्पित करें । साथ ही ऊँ ग्रां ग्रीं ग्रों स: गुरुवे नम:मंत्र का जप करें । पीले रंग की कोई मिठाई खाकर घर से निकलें । पीले वस्त्र पहनें या पीला रूमाल साथ रखें ।
शुक्रवार सरल मंत्र उपाय- सफलता के लिए लक्ष्मीजी को लाल फूल अर्पित करें । ऊँ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम: मंत्र का जप करें । घर से निकलने से पहले दही का सेवन करें । सफेद रंग की ड्रेस पहनें या सफेद रूमाल साथ रखें ।
शनिवार सरल मंत्र उपाय – हनुमान मंदिर जाएं । हनुमानजी को बना हुआ पान और लाल फूल चढ़ाएं । ऊँ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम: मंत्र जप कर घर से निकलें । तिल का सेवन करें। नीले वस्त्र पहनें या नीला रूमाल साथ रखकर प्रस्थान करें ।
रविवार सरल मंत्र उपाय – आज सूर्य देव को जल चढ़ाएं फिर लाल फूल चढ़ाएं । आज ऊँ ह्रां ह्रीं ह्रौ स: सूर्याय नम: मंत्र जप करें। गुड़ का सेवन करें । लाल रंग की ड्रेस पहनें या लाल रूमाल रखें ।
सम्पर्क करे: मो. 9937207157 /9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या
Acharya Pradip Kumar is a renowned astrologer known for his expertise in astrology and powerful tantra mantra remedies. His holistic approach and spiritual sadhana guide clients on journeys of self-discovery and empowerment, providing personalized support to find clarity and solutions to life’s challenges.