स्वप्न फल : {{साधु, पहाड़, घर, मनुष्य की हत्या, शहद, घोडा, भूख, चक्रवात, मनोरंजन, बर्फ, ईर्ष्या, चमक, स्याही, टापू अथवा द्वीप, हाथी दाँत }}

स्वप्न फल : {{साधु, पहाड़, घर, मनुष्य की हत्या, शहद, घोडा, भूख, चक्रवात, मनोरंजन, बर्फ, ईर्ष्या, चमक, स्याही, टापू अथवा द्वीप, हाथी दाँत }}

स्वप्न फल : प्रत्येक स्वप्न का एक विशेष महत्व होता है। कहा जाता है की स्वप्न दिव्य भाग्य के सूचक होते हैं। समस्त मानव; प्राणियों; पक्षियों द्वारा दिन अथवा रात्रि की निंद्रा की अवस्था में इनको देखा अथवा अनुभव किया जाता रहा है। यहाँ भिन्न भिन्न स्वप्नो के मायनों को समझाने का प्रयास किया है ….
साधु ( Monk ) :- स्वप्न में देखना कि आप साधु बन गए हैं, व्यापार और कार्य में असफलता की सूचना है।
पहाड़ ( Hill ) :- स्वप्न में आप अपने को पहाड़ों पर चढ़ते देखते हैं, तो यह आर्थिक दशा बिगड़ने की सम्भावना का संकेत है।
घर ( House ) :- स्वप्न में घर दिखाई देना स्वास्थ्य और सम्पन्नता का सूचक है।
मनुष्य की हत्या ( Murder of any People ) :- स्वप्न में किसी मनुष्य की हत्या देखना जीवन में कष्ट और व्यापार मं हानि का सूचक है।
शहद ( Honey ) :- स्वप्न में स्वयं की शहद खाते देखना सम्मान और धन प्राप्त करने का सूचक है।
घोड़ा ( Horse ) :- स्वयं को स्वप्न में घोड़े पर चढ़े हुए देखना सम्मान और धन प्राप्त करने का सूचक है।
भूख ( Hunger ) :- स्वप्न में अपने आपको भूखा देखने का मतलब है, आप परिश्रम के बल पर विश्व की ऊँचाईयों को छूएंगे।
चक्रवात ( Cyclone ) :- स्वप्न में चक्रवात देखना दुर्भाग्य का सूचक है, किन्तु आप उसका सामना साहसपूर्वक करेंगे।
बर्फ ( Snow ) :- स्वप्न में बर्फ दीखना व्यापार और सट्टे में असफलता का सूचक है। यह घृणा दूरी और तलाक का सूचक है।
मनोरंजन ( Entertainment ) :- स्वप्न में मनोरंजन का स्थान देखना मंगल कार्य का सूचक है।
ईर्ष्या ( Jealousy ) :- स्वप्न में दिखाई दे कि आप ईर्ष्या के केन्द्र हैं, तो स्वप्न फल के हिसाब से लोग आप को प्रेम और प्रशंसा की दृष्टि से देखेंगे ।
चमक ( Bright Light ) :- स्वप्न फल के हिसाब से स्वप्न में चमकती हुई रोशनी देखना निकट भविष्य में आपको कई सुखद घटना का सूचक दे रहा है ।
स्याही ( Ink ) :- स्वप्न फल के हिसाब से स्वप्न में स्याही का उपयोग देखना व्यापार व कार्य में सम्पन्नता का सूचक दे रहा है ।
टापू अथवा द्वीप ( Island ) :- स्वप्न में स्वयं को एकान्त टापू अथवा द्वीप पर घूमते हुए देखना है तो ,स्वप्न फल के हिसाब से किसी परिवार जन की मृत्यु का संकेत है ।
हाथी दाँत ( Teeth of Elephant ) :- यह भाग्यशाली स्थान है । इसमें दृढ़ प्रेम, सौन्दर्य और प्रसन्न विवाह की सूचना है । जब कोई स्त्री स्वप्न में हाथी दांत देखेगी, तो बहुत खुश रहेगी । यह सच्चे और अनुरागी प्रेम का चिन्ह है । इससे उसे अपना प्रिय पति मिलेगा, जो उसे खूब प्यार करेगा । उनके हालात बढि़या रहेंगे और दोनों में खूब प्रेम होगा । वे सदा एक दूसरे से प्रेम करते रहेंगे । उनका विवाहित जीवन खुशहाल होगा । पुत्र और पुत्रियाँ भी होंगे । जो हाथी दांत देखेगा उसे यह सब वरदान अवश्य प्राप्त होंगे ।

ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार -9438741641 (call/ whatsapp)

India's leading astrological service center with a proven track record of success. Our expert astrologers provide accurate predictions, effective remedies, and personalized guidance for a brighter future."

Sharing Is Caring:

Leave a Comment