कष्टदायक स्वप्न फल बिचार :

कष्टदायक स्वप्न फल बिचार :

स्वप्न फल बिचार ….

१ . जो युबा पुरुष स्वप्न में अपने आपको बच्चा या बूढा होते देखता है तो स्वप्न फल बिचार के अनुसार उसके जीबन में सुखों का नाश होकर बिपतियों का आगमन हो जाता है ।

२. यदि कोई पुरुष स्वप्न में कनेर, शीशम, खैर और बेर के पेड़ की परछाई का दर्शन करता है तो स्वप्न फल बिचार के अनुसार उसे जीबन में अपने कार्यो में असफलता मिलती है ।

३. जो पुरुष स्वप्न में गुलाब का फूल खिलता हुआ देखता है अथबा उन्हें खा लेता है तो, स्वप्न फल बिचार के अनुसार रोग के कारण उसकी मृत्यु हो जाती है ।

४. यदि कोई पुरुष स्वप्न में कूड़ा – करकट अथबा कांटेदार पेड़ पर सोये हुए दिखाई दे तो,स्वप्न फल बिचार के अनुसार बह जीबन में अनेक बिपतियाँ भोगता है ।

५. यदि कोई पुरुष स्वप्न में स्वयं अनाज में मिट्टी मिलाता है या किसी दुसरे को मिलाते हुये दीखता है तो, स्वप्न फल बिचार के अनुसार उसके आने बाला जीबन बिपतियों से भरा होता है ।

६. जो पुरुष स्वप्न में बिना मौसम के बादलों की छाया अथबा आंधी सहित बर्षा को देखता है, स्वप्न फल बिचार के अनुसार उसको जीबन में अनेक कष्ट भुगतने पड़ते हैं ।

७. यदि कोई पुरुष स्वप्न में अपने घर पर सिंदूर, कुमकुम अथबा गेरू आदि गिरता देखे तो, स्वप्न फल बिचार के अनुसार उसके घर को आग से जलने का खतरा रहता है ।

८. यदि पुरुष के जूते स्वप्न में चोरी होना देखाई देना या अपनी स्त्री का शब देखे तो ,स्वप्न फल बिचार के अनुसार उसे रोग हो जाता है और परेशानियां घेर लेती हैं ।

९. जिस पुरुष के स्वप्न में दोनों हाथ कट जाते हुए देखाई देता है, स्वप्न फल बिचार के अनुसार देखे तो उसके माँ – बाप की शीघ्र ही मृत्यु हो जाती है ।

१०. यदि कोई किसान स्वप्न में अपने खेत में पानी देखे तो ,स्वप्न फल बिचार से उसकी फसल नष्ट हो जाती है ।

११. जो पुरुष जलाने की लकड़ी, धुआँ, कोयला स्वप्न में देखता है उस पुरुष का धन नष्ट हो जाता है ।

१२. यदि पुरुष स्वप्न में पके माँस को खाता है, बेचता है या खरीदता है, उस पुरुष के धन का नाश हो जाता है ।

१३. यदि स्वप्न में कौए, तोते, उल्लू और चिरोटी बोलते हुये दृष्टिगोचर हों तो धन की हानि की सूचना देते हैं ।

१४. यदि स्वप्न में किसी पुरुष का चश्मा गिर जाये अथबा नाक – कान कटे दिखाई दें तो उसे धन का नाश हो जाता है ।

१५. यदि कोई पुरुष स्वप्न में देखे कि उसकी स्त्री का अपहरण हो रहा है तो परिबार की स्त्रियों में झगडा होता है ।

१६. यदि स्वप्न में किसी पुरुष को कोई बैद्य, जुआरी, नाचनेबाली अथबा कोई पागल मनुष्य अपनी और खींचे तो उसे भी जीबन में अनेक कष्ट भोगने पड़ते हैं ।

१७. यदि स्वप्न में कोई पुरुष धरती को आकस्मिक रूप से जलमग्न देखे तो उसे धन, मान –सम्मान और स्वास्थ्य की हानि होती है ।

१८. यदि कोई पुरुष स्वप्न में अपने घर का खम्बा टुटा हुआ देखे तो उसके घर में किसी बृद्ध की मृत्यु हो जाती है ।

१९. यदि कोई पुरुष स्वप्न में देखे कि किसी पक्षी ने उसके सिर में घोंसला बना लिया है तो कुबेर भी दरिद्र हो जाता है ।

२०. यदि स्वप्न में कोई पुरुष यह देखे कि उसके नाख़ून और बाल नष्ट हो गये हैं तो उस पर अत्यधिक कर्ज चढ़ जाता है और बह रोग पीड़ा उठाता है ।

२१. यदि कोई पुरुष स्वप्न में गाना गाता है तो उसे शोकग्रस्त होना पड़ता है, यदि बह हँसता है तो उसके घर में कलह होती है, बह नाचता है तो उसके परिबार में पीड़ा होती है और यदि बह अपने शरीर का शृंगार करता है तो रोगग्रस्त होता है ।

२२. यदि कोई पुरुष स्वप्न में किसी नेत्र रोगी को अथबा जलते दीपक को बुझते हुये या उल्कापात होते हुये देखता है उसका दुर्घटना में अंग – भंग हो जाता है ।

२३. यदि कोई पुरुष स्वप्न में यह देखे कि घर के द्वार पर बना हुआ चबूतरा टूट गया है तो उसके परिबार का नाश हो जाता है ।

Our Facebook Page Link

ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे :मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}

India's leading astrological service center with a proven track record of success. Our expert astrologers provide accurate predictions, effective remedies, and personalized guidance for a brighter future."

Sharing Is Caring:

Leave a Comment