स्वप्न में बाज के दर्शन का फल :
स्वप्न में बाज के दिखाई देने का शुभाशुभ फल नीचे लिखे अनुसार बताया गया है –
१. यदि स्वप्न में उड़ता हुआ बाज सिर के ऊपर बीट करता हुआ दिखाई दे तो दर्शक को राजदण्ड का शिकार बनना पड़ता है ।
२. यदि स्वप्न में बाज गौरैया चिड़िया को मारता दिखाई दे तो समाज में अपमान होता और कोई कलंक लगता है ।
३. यदि स्वप्न में बाज घर के छप्पर के नीचे चुपचाप बैठा दिखाई दे तो चोरी का भय होता है ।
४. यदि स्वप्न में बाज किसी पालतू चिड़िया पर झपट्टा मारता दिखाई दे तो किसी आत्मीयजन की आकस्मिक मृत्यु होती है अथबा दर्शक स्वयं ही किसी रोग का शिकार बनता है ।
५. यदि स्वप्न मे बाज बहेलिये के हाथ को डोरी लेकर उडता हुआ दिखाई दे तो दर्शक को किसी अभियोग अथबा बंधन से छुटकारा मिलता है ।
६. यदि स्वप्न मे बाज पश्चिम से पूर्ब की और उड़ता दिखाई दे तो रोग से छुटकारा मिलता है ।
७. यदि स्वप्न में बाज किसी चिड़िया को झपट्टा मारता दिखाई दे परन्तु चिड़िया उसके प्रहार से बच निकले तो किसी संकट से छुटकारा मिलता है ।
८. यदि स्वप्न में बाज आकाश से उतर कर पृथ्वी पर आता हुआ दिखाई दे तो धन की हानि होती है । यदि पृथ्वी से उड़कर आकाश में जाता दिखाई दे तो बृद्धि होती है ।
९. यदि स्वप्न मे बाज लडखडा कर गिरता दिखाई दे तो शत्रु पर बिजय मिलती है ।
१०. यदि स्वप्न मे बाज हाथ की किसी बस्तु को झपट्टा मार कर ले जाता हुआ दिखाई दे तो घर में चोरी होती है ।
११. यदि स्वप्न मे बाज किसी क्वारी कन्या अथबा क्वारी युबक को अपने सिर पर बैठा हुआ दिखाई दे तो उसका बिबाह शीघ्र होता है । ऐसा स्वप्न कोई गर्भबती स्त्री देखे तो बह पुत्र को जन्म देती है । कोई बिबाहित पुरुष देखे तो उसे अनेक प्रकार के सुख मिलते हैं ।
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे :मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}
Acharya Pradip Kumar is a renowned astrologer known for his expertise in astrology and powerful tantra mantra remedies. His holistic approach and spiritual sadhana guide clients on journeys of self-discovery and empowerment, providing personalized support to find clarity and solutions to life’s challenges.