कालिका आकर्षण मंत्र प्रयोग

Rate this post

Kaalika Aakarshan Mantra Prayog :

कृष्णाष्टमी मंगलबार तथा कृष्ण चतुर्दशी रबिबार को प्रात: काल नाभिमात्र जल में खड़े होकर मूलमंत्र का ग्यारह सौ बार जप करे । घर आकर शरीर पर तेल लगाकर पीठ पर अंजन से स्त्री या पुरुष की मूर्ति बनाबे फिर उसका लाजबन्ती के पत्रों से पूजन करे । लाजबन्ती के जड़ के रस से प्रोक्ष्ण करना चाहिये । फिर उसके आगे एक सौ आठ बार मंत्र (Kaalika Aakarshan Mantra) का जप करें ।

Kaalika Aakarshan Mantra :

मंत्र :- “ॐ नम: कालिकायै सर्बाकर्षिणयै अमुकीमाकर्षयाकर्षय शीघ्रमानयानय आं ह्रीं क्रों भद्रकाल्यै नम:”

इसके बाद पचास कने के फलों से अं अमुकीमाकर्षय आकर्षय नम: ।

आं अमुकीम्…… ईत्यादि पचास वर्णपूर्बक पचास मंत्रो से एक एक मंत्र द्वारा या प्रति पुष्प से उस आकार की पूजा करें । इसके बाद धूप दीप और नैवेद्य देकर उसके आगे अग्नि की स्थापना करे । घी से सिक्त चने तथा मधु द्वारा इस मंत्र का सौ होम करके कुमारी द्वारा काते गये कपास के काले अट्ठाइस तन्तुओ द्वारा निर्मित सूत अपने शरीर के नाप जितना लेबे । तत्पश्चात आकर्षण मंत्र (Kaalika Aakarshan Mantra) द्वारा एक सौ आठ ग्रंथि देबे इस प्रकार इस अभिमंत्रित सूत को धारण करने से साधक पूरुष स्त्री को आकृष्ट करता है ।

कुमारी द्वारा कपासनिर्मित काले धागे के अट्ठाइस तारों से निर्मित डोरी में एक सौ आठ गांठे देनी चाहिये । उस डोरी के धारण करने पुरुष या स्त्री शीघ्र आ जाते है । ग्राम में यदि बे हो तो तीन रात में और यदि ग्राम से बाहर हो तो नौ रातों में आ जाते हैं ।

आज की तारीख में हर कोई किसी न किसी समस्या से जूझ रहा है । हर कोई चाहता है कि इन समस्याओ का समाधान जल्द से जल्द हो जाए, ताकि जिंदगी एक बार फिर से पटरी पर आ सके । आज हम आपको हर समस्या का रामबाण उपाय बताएंगे, जिसे करने के बाद आपकी हर समस्या का समाधान हो जाएगा ।

Our Facebook Page Link
समस्या का समाधान केलिये संपर्क करे : 9438741641(call / whatsapp)

As one of the best astrologers in India, Astro Pradip Kumar offers expert astrological guidance. His in-depth analysis and personalized solutions can provide valuable insights into your love, career, and life's journey.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment