Dhan Betal Sadhna :
ये साधना अपने आप में अद्वितीय साधना है, बेताल कई प्रकार के होते हैं । इनमें से धन बेताल जमीन में गड़े हुये धन खजाने के पहरेदार होते हैं ।अगर धन बेताल सिद्ध हो जाये तो ये स्वयं ही आपको खजाने में से धन लाकर देना शुरू कर देता है ।इसकी साधना आप लोग कहीं एकांत जगह जैसे कोई खंडर हो , राजमहल हो, उजाड़ हो ,जंगल हो , खेत हो , नहीं तो एकांत बंद कमरे में कर लें ।
Dhan Betal Sadhna Vidhi :
ये साधना किसी भी शिवरात्रि , होली दिवाली की रात करने पर एक दिन में ही सिद्ध हो जाती है ।साधक रात को दस बजे के बाद ये साधना शुरू करे ।सबसे पहले नहा धोकर लाल या सफ़ेद कपडे पहने दक्षिण मुख होकर बैठे ।अगर कमरे में ये साधना कर रहे है तो किसी चौराहे पर या कहीं एकांत उजाड़ जगह पर धन बेताल को निमंत्रण देकर अपने साथ चलने को बोले ।इस साधना में सबसे पहले अपना सुरक्षा चक्र लगा लें फिर साधना शुरू करें ।
सबसे पहले अपने गुरु का पूजन करके उनसे मानसिक आज्ञा ले लें ।फिर अपने इष्ट का पूजन करें ।शिबजी का पूजन करें । लक्ष्मी का पूजन करें, सभी का पूजन पंचोपचार से करें ।सफ़ेद या लाल रंग की मिठाई का भोग प्रदान करे ।
इसके बाद धन बेताल का आवाहन करें ।आवाहन करते ही बातावरण में अजीव सा होने लगेगा ।आप समझ जाना कि बेताल आ गया ।फिर उसकी पूजा देना। लाल चन्दन, गुलाव के फूल , गुलाब की माला, पांच अगरबती, तीन दीपक इस साधना में लगता है ।एक दीपक सामने , एक अपनी बायीं साइड , एक अपनी दायी साइड , दीपक घेरे के अन्दर रहेंगे। घी का दीपक, अगर तामसिक करे तो सरसों के तेल का दीपक लगाना। घोर तामसिक करना है तो चर्बी का दीपक लगा देना ।भोग सात्विक में लाल मिठाई , बूंदी का लड्डू , इमरती, तामसिक में शराब, मांस होना चाहिए। अगर घोर तामसिक कि बात करे तो, भोग में चरवी, माँस, शराव और खून का भोग दें ।
अपने सामने पीपल के पत्ते पर कुछ धन बगैरह रख लेना चाहिए । और उसी धन को बेताल मानकर पूजा देनी है। उसके बाद धन बेताल साधना (Dhan Betal Sadhna) मंत्र का जाप रुद्राक्ष की माला से जाप करना इक्कीस माला का ।
इस धन बेताल साधना (Dhan Betal Sadhna) में पहली माला से ही अनुभब शुरू हो जाते हैं ।पहली माला में आबाजें आने लगेगी , तीसरी माला पर किसी के घुर्राने की आवाज आयेगी ।पाँचवी माला से डरावनी आवाजें शुरू होगी। दसवीं माला पर भूत प्रेत दिखना शुरू हो जायेगा। हो सकता है वो आपको डराने धमकाने या मारने की कोशिश करें आप निडर बैठे रहें ।कोई कुछ नहीं करेगा ।इक्कीस माला पर जब बेताल प्रकट हो, तब उसके गले में माला डाल दें और प्रणाम करें ।फिर बेताल से बचन ले लें ।बेताल यदि स्थान मांगे तो दाये हाथ पर स्थान दे दें या पीठ या कंधें पर स्थान दे दें । वस आपकी धन बेताल साधना (Dhan Betal Sadhna) सफल हो गयी ।आप एक बहुत बड़ी शक्ति के मालिक बन गये।जब चाहे उस शक्ति का प्रयोग कर सकते हो ।
Dhan Betal Sadhna Mantra :
धन बेताल मंत्र : “ॐ यं यं क्रट क्रट धं धं धन बेताल आगच्छ आगच्छ प्रकट प्रकट हुम् फट् स्वाहा ।।”
Read More : Holi Par Lakshmi Prapti Ke Upay
आचार्य प्रदीप कुमार (मो) +91-9438741641 (Call/ Whatsapp)