आत्मा के बारे में 7 रोचक बातें !

Rate this post
Aatma ke baare Mein 7 Rochak Baatein :
हर जीवित व्यक्ति के अंदर आत्मा मौजूद रहती है । जैसे ही यह शरीर से निकल जाती है शरीर निर्जीव हो जाता है यानी आत्मा एक जीव है जिसके चले जाने से शरीर जीव विहीन हो जाता है । शरीर से जुड़े सारे नाते रिश्ते सब खत्म हो जाते हैं । गीता में श्री कृष्ण कहते हैं, मैं हर व्यक्ति में ऊर्जा रूप में मौजूद हूं, यानी यह परमात्मा ईश्वर का स्वरूप है ।
 
गीता में श्रीकृष्ण ने आत्मा को अमर और अविनाशी बताया है जिसे न शस्त्र कट सकता है, पानी इसे गला नहीं सकता, अग्नि इसे जल नहीं सकती, वायु इसे सोख नहीं सकती । यह तो ऐसा जीव है जो व्यक्ति के कर्मफल के अनुसार एक शरीर से दूसरे शरीर में भटकता रहता है । दरअसल आत्मा एक ऐसा रहस्य है जिसका रहस्य जीतना सुलझाया गया है, यह उतना ही उलझता गया है । फिर भी इसे जानने का रोमांच मन में बना ही रहता है । इसलिए यहां हम आपको आत्मा के कुछ ऐसे रहस्यों को बता रहे हैं जिसे जानकर आप यकीनन हैरान रह जाएंगे ।
कठोपनिषद एवं गरुड़ पुराण मे बताया गया है कि आत्मा (Aatma) अंगूठे के आकार का होता है । गरुड़ पुराण में तो इस अंगूठे के आकार के जीवात्मा को ही कर्मफल को भोगने वाला बताया गया है ।
 
आत्मा (aatma) का निवास स्थान हृदय में होता है इस बात का उल्लेख श्रीकृष्ण ने गीता में इस प्रकार किया है- ईश्वर: सर्वभूतानां हृदेशे अर्जुन तिष्ठति। भ्रामयन् सर्वभूतानि यन्त्रारूढानि मायया।।
 
परमात्मा प्रकाश पुंज है जो सूक्ष्म शरीर के रूप में जीवित व्यक्तियों के अंदर मौजूद रहती है । सूक्ष्म शरीर के आंख, कान, मुख तथा हाथ पैर नहीं होते है फिर भी यह देख सकता है, सुन सकता है, बोल सकता है और स्पर्श कर सकता है ।
 
परमात्मा के रंग को लेकर ऋषि-मुनियों ने कई शोध किए है जिससे यह अनुमान लगाया गया कि परमात्मा का रंग नीला या आसमानी है । आधुनिक समय में भी इस विषय पर काफी शोध होते रहे हैं । वर्तमान में परमात्मा के रंग को लेकर शोध कर रहे पांडिचेरी के प्रो. के सुंदरम का भी कहना है कि परमात्मा का रंग नीला या आसमानी है । वैसे यह आसमानी रंग को अधिक करीब मानते हैं ।
 
मृत्यु के समय आत्मा (aatma) अपने कर्मों को समेटकर अपनी अधूरी इच्छाओं को पूरी करने के लिए अन्य शरीर की खोज में चल देती है । और कर्मों के अनुसार ही आत्मा (aatma) को नया शरीर कर्मफल भोगने के लिए प्राप्त हो जाता है ।

हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) 9438741641 {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

Acharya Pradip Kumar is one of the best-known and renowned astrologers, known for his expertise in astrology and powerful tantra mantra remedies. His holistic approach and spiritual sadhana guide clients on journeys of self-discovery and empowerment, providing personalized support to find clarity and solutions to life's challenges.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment