सुरमा के 8 चमत्कारिक टोटके जो बदल देंगे आपकी किस्मत :
सुरमा : अंजन को आम भाषा में काजल या सुरमा कहा जाता है । सुरमा दो तरह का होता है । एक सफेद सुरमा और दूसरा काला सुरमा। काले सुरमे का काजल बनता है। एक समय था जब काजल-सुरमा घरों में ही बनाया जाता था । यहां हम लाए हैं काजल के 8 उपाय…
सूरमा का पहला टोटका :
यदि आपके परिवार में हमेशा कलह रहता हो पारिवारिक सदस्य सुख शांति से न रहते हो तो शनिवार के दिन सुबह काले कपड़े में जटा वाले नारियल को लपेटकर उस पर काजल की 21 बिंदी लगा लें। और घर के बाहर लटका दें । हमेशा घर बुरी नजर से बच कर रहेगा और हमेशा सुख -शांति रहेगी। यह उपाय घर और घर के मालिक की किस्मत बदल सकता है ।
सूरमा का दूसरा टोटका :
रवि पुष्य योग (रविवार के दिन पुष्य नक्षत्र) में गूलर के फूल एवं कपास की रूई मिलाकर बत्ती बनाएं तथा उस बत्ती को मक्खन से जलाएं । फिर जलती हुई बत्ती की ज्वाला से काजल निकालें । इस काजल को रात में अपनी आंखें में लगाने से हर कोई वश में हो जाता है । ऐसा काजल किसी को नहीं देना चाहिए ।
सूरमा का तीसरा टोटका :
नवजात की आंखों में काजल लगाना देश के विभिन्न हिस्सों में प्रचलित एक सदियों पुराना रिवाज है । शिशु को बुरी नजर से बचाने के लिए उसकी आंखों में सुरमा या काजल लगाया जाता है । पुरानी परंपरा के अनुसार काजल या सुरमा लगाने से शिशु की आंखें उज्ज्वल, बड़ी और आकर्षक दिख सकती हैं । मगर, कोई शोध यह बात साबित नहीं करता है। यह बच्चों के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है ।
यदि आप वास्तव में अपने शिशु को सुरमा या काजल लगाना चाहती हैं, तो क्यों न इसे आंखों के अलावा कहीं और लगाया जाए ? कुछ माताएं पैर के तलवे, कान के पीछे या माथे की कपालरेखा पर एक छोटा-सा टीका लगाती हैं । ये सब सुरक्षित विकल्प भी है और इसे बच्चों को नजरदोष से भी बचाया जा सकता हैं ।
सूरमा का चौथा टोटका :
काला सुरमा एक शीशी में लेकर अपने ऊपर से शनिवार को नौ बार सिर से पैर तक किसी से उतरवाकर सुनसान जमीन में गाड़ देवें । गाड़ने के बाद पीछे पलटकर न देखें और जिस औजार से गड्डा खोदा गया है उसे भी वहीं छोड़ आएं । इससे शनि का दोष दूर होता है । प्रत्येक शनिवार को रात्रि में सोते समय आंखों में काजल या सुरमा लगाएं ।
सूरमा का पांचवां टोटका :
यदि आपकी कुंडली में मंगल खराब असर देने वाला सिद्ध हो रहा हो, नीच का हो या कुंडली मांगलिक हो तो सफेद सुरमा आंखों में लगाए । इससे आपका मंगल शुभ असर देना शुरू कर देगा ।
सूरमा का छठा टोटका :
नौकरी जाने का खतरा हो या ट्रांसफर रुकवाना हो, यह प्रयोग लाभकारी है । पांच ग्राम डली वाला सुरमा लें और उसे किसी सुनसान जगह पर गाड़ दें । ध्यान रखें कि सूरमा डली वाला हो और एक ही डली लगभग 5 ग्राम की हो । एक से ज्यादा डलियां नहीं होनी चाहिए । यह भी ध्यान रखें कि गाड़ने के बाद जिस औजार से आपने जमीन खोदी थी उस औजार को वापिस न लाएं, उसे वहीं फेंक दें ।
सूरमा का सातवां टोटका :
राहु की शांति के लिए : अचानक धोखा, धननाश या घटना-दुर्घटना के लिए राहु जिम्मेदार होता है । यदि आपका राहु अशुभ भाव या स्थिति में है तो इसका उपाय करना चाहिए । इसके लिए आप बहते पानी में 400 ग्राम सूरमा बहाएं ।
सूरमा का आठवां टोटका :
शनि के दुष्प्रभाव के कारण विवाह में विलम्ब हो रहा है तो शनिवार के दिन लकड़ी से भूमि खोदकर काला सूरमा दबाना चाहिए ।
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे :मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या