पति पत्नी के बीच झगड़े निपटाने के उपाय :

पति पत्नी के बीच झगड़े निपटाने के उपाय :

झगड़े निपटाने के उपाय : आज कल की तेज़ ज़िंदगी और बिज़ी लाइफ की वजह से रिश्तो में दरार आनी बहुत मामूली बात हो गयी है । क्योंकि कोई किसी से कम नहीं दिखना चाहता इसी वजह से घर में लड़ाई बढ़ती है । अगर आप और आपके साथी के बीच भी फासले बढ़ते जा रहे है तो अपनाये यह झगड़े निपटाने के उपाय ……।
• अपने बेडरूम में कभी भी कोई एक्वेरियम मत रखिये ।
• अगर कमरे में कोई भी चीज रखें तो कोशिश कीजिये कि वो जोड़ों में हों जैस बत्तख, मछली की तस्वीर या कुछ और ।
• हो सके तो बैडरूम में पानी से रिलेटेड कोई चीज़ न रखें ।
• खाना खाने के बाद कभी भी टेबल पर बर्तन न छोड़े ।
• आपके बैडरूम में कभी भी बिलकुल अँधेरा नहीं होना चाइये ।
• बेडरूम के टेबल पर हमेशा मोमबत्ती, फूल या आपकी तस्वीर होनी चाहिए ।
• अपने बैडरूम को लव बर्ड्स या बत्तख के जोड़ों तस्वीरें से सजाइए ।
• हो सके तो अपने बेड के ऊपर आप बांसुरी टाइप की चीजें लटका कर रखिये ।
• बेड की चादर और परदे व् अन्य सामान हलके रंग के होने चाइये ।

हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे :मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

Leave a Comment