Badkismat : व्यक्ति के स्वभाव से लेकर उसकी पर्सनैलिटी से जुड़े हर राज को उनकी राशि, जन्म तारीख या नाम के पहले अक्षर से पता लगाया जा सकता है । व्यक्ति की राशि का असर उनकी स्वभाव और पर्सनैलिटी पर भी पड़ता है । आज हम आपको ‘P’ नाम से शुरू होने वाले व्यक्ति, प्यार के मामले में बदकिस्मत (badkismat) क्यूँ हैं, उसके बारे में बताने जा रहें है । शांत के साथ-साथ जिद्दी किस्म के इस नाम के लोग हर क्षेत्र में मान-सम्मान पाते है । प्यार के मामले में बदकिस्मत (badkismat) होने वाले इस नाम के लोगों की लव लाइफ काफी इंटरस्टिंग होती है । आइए जानते है इस ‘P’ नाम के लोगों के बारे में कुछ दिलचस्प बातें ।
क्या “P” नाम बाले लोग बास्तब में बदकिस्मत (Badkismat) होते है ?
1. दिल के साफ इस अक्षर के लोग इस बात से डरते है कि कहीं इनके कारण किसी का दिल न टूट जाएं । इसके लिए यह किसी भी तरह का समझौता नहीं करते ।
2. प्यार के मामले में यह लोग बहुत बदकिस्मत (badkismat) होते है । इन लोगों को कभी इनका सच्चा प्यार नहीं मिलता । फिर भी यह लोग आखिरी समय तक प्यार की तलाश में रहते है ।
3. अपने साथी से बेहद प्यार करने वाले इस अक्षर के लोग कभी भी अपने पार्टनर का साथ नहीं छोड़ते, चाहें उनसे कितनी भी झगड़ा क्यों न हो जाएं ।
4. इस अक्षर के लोग नाम, पैसा कमाने के साथ-साथ सम्मान भी खूब कमाते है । मेहनत और लगन से ‘P’ नाम के लोग अपनी मंजिल की उचांई तक पहुंच जाते है ।
5. स्वभाव से बेहद जिद्दी किस्म के इस अक्षर के लोग अपने स्वभाव के कारण तानाशाही भी कहलाते है ।
6. अपनी पर्सनैलिटी से प्यार करने वाले इस अक्षर के लड़कों को फ्लर्ट करने में भी बहुत मजा आता है । इन लोगों को ज्यादातर अच्छी पर्सनैलिटी वाले लोग पसंद आते है ।
7. खुश मिजाज होने के साथ-साथ यह लोग अंदर से काफी अंशात होते है । इन लोगो के मन में हमेशा ही उथल-पुथल रहती है लेकिन यह लोग बाहर से खुद को शांत दिखाने की कोशिश करते हैं ।
8. अपने परिवार और और पार्टनर को अहमियत देने वाले ‘P’ के लोग अपनी हर जिम्मेदारी को अच्छी तरह निभाते है ।
9. स्वभाव से नखरीले होने के कारण इन अक्षर की ज्यादा लोगों की बनती नहीं । इनकी नजर से जो एक बार उतर जाये वो फिर लाख कोशिश करने के बाद भी इनके करीब नहीं आ पाता ।
10. प्यार पर भरोसा करने वाले इस अक्षर के लोगों को अपनी लव लाइफ में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है । यह लोग जिसे भी अपना मानते है उसके साथ अपना रिश्ता पूरे दिल से निभाते है ।
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या
Acharya Pradip Kumar is a renowned astrologer known for his expertise in astrology and powerful tantra mantra remedies. His holistic approach and spiritual sadhana guide clients on journeys of self-discovery and empowerment, providing personalized support to find clarity and solutions to life’s challenges.