जो संसार के समस्त शास्त्र ब ग्रन्थों को एकत्र करने पर भी प्राप्त नहीं हो सकता अर्थात साधना के खेत्र में गुरु को भगबान के समान (तुल्य) माना गया है । ग़ुरुज्ञान (guru gyan) की तुलना या बराबरी कोई नहीं कर सकता कयोंकी गुरु ने स्वयं अपने जीबन के अनुभब ब साधना में अपनाये गये गुप्त बिधि-बिधान, तरिके से लाभ ब सिद्धियाँ प्राप्त की है । जो भी ज्ञान शिष्य साधकों को दिया जाता है । बही गुरु ज्ञान होता है उसी बिधि से साधना करें ।
साधक अपने गुरुजी पर, गुरुमंत्र और ईष्ट देबता के प्रति श्रद्धा और बिश्वास के साथ आगे बढे एबं मन में किसी भी प्रकार से कोई संशय या संकोच न आने दे । पूर्ण भरोसे से साधना मंत्र और साधना का सन्मान करें ।
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या