अकाल मृत्यु नाशक सिद्ध मंत्र :

अकाल मृत्यु नाशक सिद्ध मंत्र :

नाम पाहरू दिबस निसि ध्यान तुम्हार कपाट।
लोचन निज पद जंत्रिल जाहि प्रान कोहि बाट।।
 
बिधि : शनिबार के ब्रह्मा बृक्ष के नीचे बैठकर इस मंत्र का ११०० जप ४० दिन तक नित्य करें । जप काल के प्रत्येक शनिबार को ब्रह्मा बृख्य को जल चढायें । मंगलबार को बन्दरों को चना गुड प्रदान करें।इस प्रकार से मंत्र के प्रभाब द्वारा अकाल मृत्यु का भय जाता रहता हैं ।
 
श्री महामृत्युन्जय सिद्ध मंत्र :
ॐ हौं जूं स: ॐ भूर्भुब: स्व:,
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिबर्धनम्।
उर्बारुकमिब बन्धनात् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्
ॐ स्व: भुब: भू:,ॐ स: जूं हौं ॐ।।
 
बिधि: यह सम्पुटयुक्त मंत्र है । इसका अनुष्ठान सबा लाख मंत्र जप का माना जाता है । जप का दशांश हबन, हबन का दशांश तर्पण, रुद्राक्ष की माला से जप करना चाहिए । जप समाप्ति पर शिबजी की स्तुति शिब सहस्रनाम से भी करनी चाहिए तो अकालमृत्यु का भय जाता रहेगा । यह मंत्र मृत्युतुल्य कठिन रोगों में तथा आयु वृद्धिकारक अचूक मंत्र है ।
 
सिद्ध मंत्र तंत्र प्रयोग :
१. दरियाई नारियल को ताबीज की भांति धारण करने से सभी प्रकार की रक्षा होती है । अकाल मृत्यु का साधक पर कम ही असर होता है ।
२. इसके लिए नाग्दौन का प्रयोग भी देखागया है ।

हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे :मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

Leave a Comment