अखिलेश सिंह यादब के बार्षिक राशिफल

2025 Yearly Horoscope Prediction of Akhilesh Yadav :

2025 में अखिलेश सिंह यादव (Akhilesh Yadav) चर्चाओं के केंद्र में रहेंगे । बुध की महादशा में चतुर्थश शुक्र का अंतर इन्हें चर्चाओं के बीच सक्रिय रखेगा ।सशक्त बिपक्ष की भूमिका में केंद्र व राज्य दोनों में ही इनकी आबाज मुखर होगी ।
उत्तर प्रदेश में हुए चुनावों में इनकी पार्टी सरकार नहीं बना पाई , लेकिन इनकी सीटों में इजाफा हुआ ।पुनर्वसु नक्षत्र में जन्मे अखिलेश सिंह यादव की कुंडली में चन्द्रमा बुध का परिबर्तन योग राजयोग कारक है ।
वहीं नीच का गुरु (बृहस्पति ) इनके जीबन में राजनीतिक संघर्षो का भी द्योत्तक हैं ।
बृहस्पति लग्न को ऊँच दृष्टि से देख रहा हैं ।अतः राजनीति उनको बिरासत में मिली और बृहस्पति की लग्न पर दृष्टी के कारण उन्हें मुख्यमंत्री जैसा महत्वपूर्ण पद भी अल्पायु में प्राप्त हुआ है ।
इस बर्ष 2025 में बुध की महादशा में शुक्र का अंतर, इनके भाग्य में बृद्धि करायेगा।अखिलेश सिंह यादव (Akhilesh Yadav) की पार्टी समाजबादी पार्टी लोकसभा में तीसरे सवसे बड़े दल की भूमिका में है ।पिछले बर्ष की तरह इस साल 2025 भी इनके लिए महत्वपूर्ण रहेगा ।शुक्र कुंडली में लाभेश है तथा लग्न में स्थित है ।जो इनके जनाधार में बृद्धि कराएगा ।हालांकि उत्तर प्रदेश में चुनावों में अभी समय है, फिर भी सशक्त बिपक्ष के रूप में इनकी भूमिका रहेगी , सरकार के अनेक निर्णोय में वतौर बिपक्ष इनकी धाक देखी जा सकती है ।केंद्र व राज्य दोनों ही जगह यह समय महत्वपूर्ण बिपक्ष की भूमिका निभाएंगें ।
Read More : ADOLF HITLER BIRTH CHART
आचार्य प्रदीप कुमार (मो) +91-9438741641 (Call/ Whatsapp)

Leave a Comment