अर्पणा अप्सरा साधना कैसे करें ?

Rate this post

Arpana Apsara Sadhana Kaise Kare ?

अप्सरा स्वर्ग में रहने वाली अत्यंत सुन्दर ,मनमोहक , प्रेम की साक्षात् मूर्ति होती है । जिसका नाम जुबान पर आते ही मन में एक अत्यंत सुन्दर कन्या का स्वरुप जहन में आ जाता है । हर व्यक्ति उस स्वर्ग की अप्सरा से मिलने के लिए तैयार होता है ।
अब सवाल यह उठता है क्या अप्सरा हमसे मिलना चाहती है ? इसका उत्तर है हाँ ! वह स्वयं हमारे पास आना चाहती है, वो खुद चाहती कोई उसे सिद्ध करे । बस हमें उसे प्राप्त करने की कला याद होना चाहिए । उसे बुलाने की कला याद होना अनिवार्य है । कोई देवी ,देवता , भुत -पिसाच, जिन्न -परी , आदि बिना बुलाये कभी समक्ष नहीं आते है क्योंकि वह नियमों में बंधे होते है ।
अप्सरा साधना बहुत ही सरल साधना होती है जो कोई भी योग्य साधक कर सकता है । गुरु दीक्षा और गुरु मंत्र के जप के बाद इस अर्पणा अप्सरा साधना (Arpana Apsara Sadhana) को सरलता से सम्पन कर लाभ लिया जा सकता है । यह एक परीक्षित अर्पणा अप्सरा साधना (Arpana Apsara Sadhana) है , इसमें कोई हानि भी नहीं होती है ।
इस अर्पणा अप्सरा साधना (Arpana Apsara Sadhana) को किसी भी पुष्य नक्षत्र को या फिर आप किसी भी महीने के पहले दिन रात्रि 10:00 बजे बाद सम्पन कर सकते है ।

Arpana Apsara Sadhana Samagri :

सफ़ेद कपडा , गुलाब के फूल 2 ,गुलाब का इत्र , गुलाब जल , सुद्ध घी या चमेली का तेल ,दीपक ,केसर , अर्पणा अप्सरा माल्य , सफ़ेद या ऊनि आसन , सफ़ेद धोती, अप्सरा यन्त्र और चित्र ।

Arpana Apsara Sadhana Vidhi :

साधना के कमरे को अच्छा सजाकर उसमे गुलाब का इत्र छिड़क लें, स्वयं सफ़ेद धोती पहन कर उत्तर या पूर्व की ओर मुँह करके सफ़ेद या ऊनि आसन पर बैठ जाये । इसके बाद सामने एक बाजोट पर सफ़ेद वस्त्र बिछाकर उस पर गुलाब की पंखुडिया बिछा दे , फिर उस पर अर्पणा अप्सरा साधना यन्त्र (Arpana Apsara Sadhana Yantra) स्थापित कर दे । अब गोल सुपारी या गणेश जी की मूर्ति लेकर स्थापित करे , गुरु चित्र स्थापित करे । अब दीपक जलाकर केसर से पंचोपचार पूजन करे ।
सबसे पहले पवित्रीकरण-
ॐ अपवित्रः पवित्रो वा सर्वा गतोअपी वा
य: स्मरेत पुण्डरीकाक्षं स बाह्याभ्यांतर: शुचि: ।
इसके बाद पंचपात्र से जल लेकर निम्न मंत्र बोलते हुए जल पिए :
ॐ अमृतोपस्तरणमसि स्वाहा ।
ॐ अमृतापिधानीमसि स्वाहा ।
ॐ सत्यं यश: श्रीर्मयि श्री:श्रयतां स्वाहा ।
अब निम्न मंत्र बोलकर हाथ धो ले : ॐ नारायणाय नमः।
अब निम्न मंत्र को बोलते चित्र में अंग स्पर्श कर हाथ लगाए :
अं नारिकेल रूपायै नमः – शिरसि
आं वासुकी रूपायै नमः – केशाय
इं सागर रूपायै नमः -नेत्रयो
ईं मत्यस्य रूपायै नमः – भ्रमरे
उं मधुराये नमः – कपोले
ऊं गुलपुष्पायै नमः -मुखे
एं गह्वरायै नमः – चिबके
ऐ पाद्मपत्रायै नमः -अधारोष्ठे
ओं दाड़िमबीजायै नमः – दन्तपंक्तौ
औं हांसिन्यैनमः – ग्रिवायै
अं पुष्प वल्ल्यै नमः -भुजायोः
अः सूर्यचन्द्रमाय नमः – कुचे
कं सागरप्रगल्भायै नमः – वक्षै
खं पीपरपत्रकायै नमः – उदरों
गं वासुकीझील्यै नमः -नाभौ
घं गजसुण्डायै नमः – जंघायै
चं सौन्दर्य रूपायै नमः – पाद्यौ
छं हरिणमोहिन्यै नमः – चरणे
जं आकाशाय नमः – नितम्भयो
झं जगतमोहिन्यै नमः – रुपै
टं कामप्रियायै नमः – सर्वांगे
अब अप्सरा के भावो की कल्पना करना है
ठं देवमोहिन्यै नमः – गत्यमों
डं विश्वमोहिन्यै नमः – चितवने
ढं अदोष रूपायै नमः – दृष्ट्यै
तं अष्ठगंधायै नमः – सुगंधेषु
थं देवदुर्लभायै नमः – प्रणयं
दं सर्वमोहिन्यै नमः -हस्यै
धं सर्वमंगलायै नमः – कोमलाग्यै
नं धनप्रदायै नमः – लक्ष्म्यै
पं देहसुखप्रदायै नमः – रत्यै
फं कामक्रीडायै नमः – मधुरे
बं सुखप्रदायै नमः – हेमवत्यै
भं आलिंगनायै नमः – रूपायै
मं रात्रोसमाप्त्यै नमः – गौर्यै
यं भोगप्रदायै नमः – भोग्ये
रं रतिक्रियायै नमः – अप्सरायै
लं प्रणयप्रियायै नमः – दिव्यांगनायै
वं मनोवांछितप्रदायै नमः -अप्सरायै
शं सर्वसुखप्रदायै नमः – योगरूपायै
षं कामक्रिड़ायेनमः – देव्यै
सं जलक्रीड़ाये नमः – कोमलाांगिन्यै
हं स्वर्गप्रदायै नमः – अर्पणा अप्सरायै
अब एक गुलाब का फूल और रुई में गुलाब का इत्र लेकर चित्र के पास रख दें , उसके बाद स्वयं इत्र लगाए । एक इलाइची चबा कर खा ले। अब विनियोग करना है एक पात्र में जल लेकर गंगाजल और गुलाबजल मिला लें:
ॐ अस्य श्री अर्पणा अप्सरा मन्त्रस्य कामदेव ऋषि पंक्ति छंद काम क्रिडेश्वरी देवता सं सौंदर्य बीजं कं कामशक्ति अं कीलकं श्री अर्पणाप्सरा सिद्धर्यर्थ रति सुख प्रदाय प्रिया रूपेण सिद्धनार्थ मंत्र जपे विनयोगः
ॐ अद्वितीयसौन्दर्य नमः शिरषि
ॐ कामक्रीड़ासिद्धायै नमः मुखे
ॐ आलिंगनसुखप्रदायै ह्रिदय
ॐ देहसुखप्रदायै नमः गुह्यो
ॐ आजन्मप्रियायै नमः पद्यो
ॐ मनोवांछितकार्यसिद्धायै नमः कारसंपुटे
ॐ दरिद्रनाशय विनियोगायै नमः सर्वांगे
ॐ सुभगायै अंगुष्ठाभ्यां नमः
ॐ सौंदर्यायै तर्जनीभ्यां नमः
ॐ रतिसुखप्रदाय मध्यमाभ्यां नमः
ॐ देहसुखप्रदाय अनामिकाभ्यां नमः
ॐ भोगप्रदाय कनिष्ठाभ्यां नमः
ॐ आजन्मप्रणयप्रदायै करतलपृष्ठाभ्यां नमः

Arpana Apsara Sadhana Dhyan :

हेमप्रकारमध्ये सुरविटपटले रत्नपीठाधीरूढ़ायक्षीं बालां स्मरामः परिमल कुसुमोध्दा सिधम्मिल्लभाराम पीनोत्तुंग स्तननाड्य कुवलयनयनां रत्नकांचीकराभ्यां भ्रामध्दक्तोत्पलाभ्यां नवरविवसनां रक्तभूषांगरागाम।
अब शिखा पर हाथ रखकर मस्तिष्क में स्तिथ चिदरूपिणी महामाया दिव्य तेजस शक्ति का ध्यान करें जिससे साधना में प्रवृत्त होने हेतु आवश्यक उर्जा प्राप्त हों सके—
चिदरूपिणि महामाये दिव्यतेज: समन्वितः ।
तिष्ठ देवि ! शिखामध्ये तेजोवृद्धिं कुरुष्व मे ।।
अब अपने आसन का पूजन करें जल, कुंकुम, अक्षत से—
ॐ ह्रीं क्लीं आधारशक्तयै कमलासनाय नमः ।
ॐ पृथ्वी ! त्वया धृतालोका देवि ! त्वं विष्णुना धृता
त्वं च धारय माँ देवि ! पवित्रं कुरु चासनम ।
ॐ आधारशक्तये नमः, ॐ कूर्मासनाय नमः, ॐ अनंतासनाय नमः ।
अब दिग्बन्ध करें यानि दसों दिशाओं का बंधन करना है,जिससे कि आपका मन्त्र सही देव तक पहुँच सके, अतः इसके लिए चावल या जल अपने चारों ओर छिडकना है और बांई एड़ी से भूमि पर तीन बार आघात करना है ….
अब भूमि शुद्धि करना है जिसमें अपना दायाँ हाथ भूमि पर रखकर मन्त्र बोलना है—
ॐ भूरसि भूमिरस्यदितिरसि विश्वधाया विश्वस्य भुवनस्यधर्त्रीं ।
पृथ्वी यच्छ पृथ्वीं दृ (गुं) ह पृथ्वीं मा ही (गूं) सी:
अब ललाट पर चन्दन, कुंकुम या भस्म का तिलक धारण करे….
कान्तिं लक्ष्मीं धृतिं सौख्यं सौभाग्यमतुलमं मम
ददातु चन्दनं नित्यं सततं धारयाम्याहम  ।।

Arpana Apsara Sadhana Sankalp :

मैं ……..अमुक……… गोत्र मे जन्मा,………………. यहाँ आपके पिता का नाम………. ……… का पुत्र………………………..यहाँ आपका नाम…………………, निवासी…………………..आपका पता………………………. आज सभी देवी-देव्ताओं को साक्षी मानते हुए गणपति ,गुरु जी की पूजा ,अर्पणा देवी की पुजा प्रेमिका /पत्नी / बहन / पत्नी के रूप प्रत्यक्ष करने की मनोकामना से साधना कर रहा हूँ , स्वीकार करना और साधना में सफलता दिलाना।।।।
जल पृथ्वी पर छोड़ दें…..
तत्पश्चात गुरुपूजन करें:- {{ गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वरा गुरु ही साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नमः}}
अब आवाहन करें…..
ॐ स्वरुपनिरूपण हेतवे श्री गुरवे नमः,
ॐ स्वच्छप्रकाश-विमर्श-हेतवे श्रीपरमगुरवे नमः ।
ॐ स्वात्माराम् पञ्जरविलीन तेजसे पार्मेष्ठी गुरुवे नमः ।
अब गुरुदेव का पंचोपचार पूजन संपन्न करें—-
अब गणेश पूजन करें —
हाथ में जल अक्षत कुंकुम फूल लेकर
(गणेश विग्रह या जो भी है गनेश के प्रतीक रूप में) सामने प्रार्थना करें —
ॐ गणानां त्वां गणपति (गूं) हवामहे
प्रियाणां त्वां प्रियपति (गूं) हवामहे
निधिनाम त्वां निधिपति (गूं) हवामहे वसो मम ।
आहमजानि गर्भधमा त्वामजासी गर्भधम ।
ॐ गं गणपतये नमः ध्यानं समर्पयामी ।
आवाहन—
हे हेरम्ब! त्वमेह्येही अम्बिकात्रियम्बकत्मज ।
सिद्धि बुद्धिपते त्र्यक्ष लक्ष्यलाभपितु: पितु:
ॐ गं गणपतये नमः आवाहयामि स्थापयामि नमः पूजयामि नमः ।
गणपतिजी के विग्रह के अभाव में एक गोल सुपारी में कलावा लपेटकर पात्र मे रखकर उनका पूजन भी कर सकते हैं…..
अब क्षमा प्रार्थना करें—
( विनायक वरं देहि महात्मन मोदकप्रिय ।निर्विघ्न कुरु मे देव सर्व कार्येशु सर्वदा । ।)
विशेषअर्ध्य—
एक पात्र में जल चन्दन, अक्षत कुंकुम दूर्वा आदि लेकर अर्ध्य समर्पित करें,
निर्विघ्नंमस्तु निर्विघ्नंस्तू निर्विघ्नंमस्तु । ॐ तत् सद् ब्रह्मार्पणमस्तु ।
अनेन कृतेन पूजनेन सिद्धिबुद्धिसहित: श्री गणाधिपति: प्रियान्तां । ।
अब माँ का पूजन करें—
माँ आदि शक्ति के भी अनेक ध्यान हैं जो प्रचलित हैं….
किन्तु आप ऐसे करें…
सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके ।
शरण्ये त्रयाम्बिके गौरी नारायणी नमोस्तुते । ।
अब भैरव पूजन करें—
ॐ यो भूतानामधिपतिर्यास्मिन लोका अधिश्रिता: ।
यऽईशे महाते महांस्तेन गृह्णामी त्वामहम ।।
ॐ तीक्ष्णदंष्ट्र महाकाय कल्पांतदहनोपम् ।
भैरवाय नमस्तुभ्यंनुज्ञां दातुर्महसि ।।
ॐ भं भैरवाय नमः ।
Arpana Apsara Sadhana Mantra :

इसके बाद अर्पणामाल्य से 11 माला निम्न अर्पणा अप्सरा साधना मंत्र की जप करे :- !! ॐ ल्रं ठं ह्रां सः सः !!

Arpana Apsara Sadhana Ki Upar Guru Kathan :

प्रिय साधको ! अर्पणा अप्सरा साधना (Arpana Apsara Sadhana) मात्र एक दिन की ही है , मगर सफलता आपके प्रेम , भक्ति पर निर्भर करता है , काम ,लोभ , मिथ्या ,तामसिक भोजन , आदि से दूर रहे । अर्पणा अप्सरा साधना (Arpana Apsara Sadhana) शुरू करने से पहले ४ माला गुरु मंत्र जप अवश्य करें , 5 से 10 मिनट अप्सरा का ध्यान करें । साधना स्थल पर ही विश्राम करें । और अपने वचन जो आपको अप्सरा से मांगना है कृपया किसी कागज में लिखकर पास रखे ताकि आप अप्सरा को देखकर विचलित न हो आपको सफलता अवश्य मिलेगी ।
नोट : अर्पणा अप्सरा साधना (Arpana Apsara Sadhana) में सामग्री बदलना वर्जित है , जिस माला और यन्त्र का विवरण है उसी का प्रयोग करें । अर्पणा अप्सरा साधना (Arpana Apsara Sadhana) के पूर्ण होने पर आप सामग्री जल में विसर्जित कर जल देवता से सफलता की कामना करे ।
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार (मो.) 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या

Acharya Pradip Kumar is one of the best-known and renowned astrologers, known for his expertise in astrology and powerful tantra mantra remedies. His holistic approach and spiritual sadhana guide clients on journeys of self-discovery and empowerment, providing personalized support to find clarity and solutions to life's challenges.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment