Is Tarah Ke Baal Hoti Hai Barbadi Ka Karan
अक्सर महिलाओं के बाल खूबसूरती प्रतीक होते है। जो पुरुषों को अपनी और आकर्षित करते है । हमारे धर्म शास्त्रों में बहुत सी ऐसी बातें बताई गयीं है जिन्हें करने से व्यक्ति को दुर्गति व कई प्रकार कि परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसी ही एक बात स्त्रियों के बालों के विषय में है ।
# स्त्रियों को हमेशा अपने बाल बांधकर रखना चाहिय क्योंकि पुरातन काल में बालों को खुला रखने का मतलब होता है कि वह स्त्री किसी का शोक मना रही है ।
# स्त्रियाँ अपने बाल खुले तभी रखती है जब वह एकांत में अपने पति के साथ होती है । वास्तु शास्त्र में कहा गया है की स्त्रियों के खुले बाल नकारात्मक ऊर्जा का स्त्रोत होते है जो उनके घर में क्लेश उत्पन्न करते है और बर्बादी का कारण (barbadi ka karan) बन ता है।
# अगर व्यक्ति स्त्रियों के बाल पकड़कर उन्हें दण्डित करता है तो उसके समूल वंश का नाश हो जाता है इसका प्रमाण रामायण व महाभारत में देखने को मिलता है ।
सम्पर्क करे: (मो.) 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या