मां चण्डी शाबर मंत्र

मंत्र : “जै मां काली, मार तू ताली।
ब्रह्मा की भैंण, शिब की स्वैण।
मद की धार, ख्प्पर कू खून।
दयों मैं तोयी, बैरी की आट।
बैरी की बाट, अपणी जीबन।
देह को चाट, बैरी को काट।
बैरी को चाट, बैरी को धार।
बैरी को मार, काल को संग।
यम को जंग, रुद्र को बोल।
पर्दा खोल, कार कार कार।।१।।
न करे तो, मद की धार।
खपर को लोयी, न दयों तोयी।
बैरी को घर, बैरी को बर।
बैरी को हाथ, बैरी की टांग।
बैरी को धड, बैरी को सर।
तू काट के खाये।
मेरा बैरी को मडघाट पहूँचाये।
आग में जला, भाड में तपा।
आचार के खा, बिचार के खा।
शीघ्र खा, शीघ्र काट।
शीघ्र मार, खड्ग से मार।
त्रिशूल से मार।
चक्र से मार, मार मार मार।
घन्टा की ठुंकार, शंख को हुंकार।
काली काली काली, मायी मायी मायी।
ॐ क्लीं कलीं कलीं।
ॐ ह्रीं ह्रीं ह्रीं।
ॐ ऐं ऐं ऐं।
ॐ शिबम् शिबम् शिबम्।
ॐ सिधिम् सिधिम् सिधिम्।
ॐ रिधिम् रिधिम् रिधिम्।”
।।ॐ ॐ ॐ।।
यह चंडी शाबर मंत्र (Chandi Shabar Mantra) स्वयं सिद्ध है , इसको अलग से सिद्ध करने कि जरुरत नहीं है । यह अकेला मंत्र एक आदमी की जीवन में जो जो जरुरत होता है , सबकुछ इस मंत्र से कुछ ही दिन में प्राप्त होने लगता है। जीबन में कितना बड़ा प्रॉब्लम क्यूँ ना हो ,धन का अभाब भि क्यूँ ना हो या कितना बड़ा ग्रह दशा हो , सिर्फ और सिर्फ एक ही चंडी शाबर मंत्र (Chandi Shabar Mantra) सबके लिए काफी है । इस मंत्र के साथ दूसरा मंत्र को तुलना करना बहत भारी पड़ जाएगा ।
Read More : Raksha Prapti Keliye Shaktishaali Mantra

हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) +91- 9438741641 {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

India's leading astrological service center with a proven track record of success. Our expert astrologers provide accurate predictions, effective remedies, and personalized guidance for a brighter future."

Sharing Is Caring:

Leave a Comment