धन प्राप्ति के लिए शंख से जुड़े ये 8 अचूक उपाय

Rate this post

Dhan Prapti Ke Liye Shankh Se Jude 8 Achuk Upay :

हर व्यक्ति चाहता है कि उसके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती रहें, उसका घर धन-धान्य से परिपूर्ण रहे । लेकिन जैसे हर कार्य के लिए दृढ़ इच्छा और निश्चय की आवश्यकता होती है, उसी तरह से धन प्राप्ति के लिए भी प्रयास करने की आवश्यकता होती है । मां लक्ष्मी वहीं वास करती है जिनका आचरण और विचार दोंनों में शुद्धता होती है । Dhan Prapti के लिए मेहनत करना अतिआवश्यक है । अगर मेहनत करने और तमाम प्रयास करने पर भी आपको धन की प्राप्ति नहीं हो रही है । आप बिन वजह के कर्ज, और अपव्यय से परेशान हैं तो धन प्राप्ति के लिए इन उपायों को करें ।
ज्योतिष के अनुसार, यदि अगहन मास में शंख से संबंधित कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो धन से संबंधित अनेक समस्याएं समाप्त ही सकती हैं । ये धन प्राप्ति (Dhan Prapti) के लिए उपाय इस प्रकार हैं-
1. अगहन मास में दक्षिणावर्ती शंख में दूध भरकर उससे भगवान विष्णु का अभिषेक करें। इससे लाभ होगा ।
2. भगवान विष्णु के मंदिर में शंख का दान करें । इससे भी धन संबंधित समस्याओं में फायदा होगा ।
3. जिस स्थान पर पीने का पानी रखते हैं, वहां दक्षिणावर्ती शंख में गंगाजल भरकर रखें । इससे पितृदोष कम होगा ।
4. अगहन मास में मोती शंख में साबूत चावल भर कर रखें । बाद में इसकी पोटली बनाएं और अपनी तिजोरी में रख लें ।
5. अपने पूजन स्थान पर दक्षिणावर्ती शंख की स्थापना करें और रोज विधि-विधान से इसकी पूजा करें ।
6. दक्षिणावर्ती शंख में गंगाजल व केसर मिलाकर इससे माता लक्ष्मी का अभिषेक करें। धन लाभ होगा ।
7. किसी पवित्र नदी में शंख प्रवाहित करें और माता लक्ष्मी से मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करें ।
8. एक सफेद कपड़े में सफेद शंख, चावल व बताशे लपेटकर नदी में बहाएं । इससे शुक्र के दोष दूर होंगे ।

To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :

ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार(Mob) : 7655043335 / 9438741641 (Call/Whatsapp)

Acharya Pradip Kumar is one of the best-known and renowned astrologers, known for his expertise in astrology and powerful tantra mantra remedies. His holistic approach and spiritual sadhana guide clients on journeys of self-discovery and empowerment, providing personalized support to find clarity and solutions to life's challenges.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment