Divorce Se Bachne Ke Upay :
विवाह बंधन को मजबूत रखने और तलाक से बचने के लिए कुछ उपाय हो सकते हैं । यहाँ कुछ आम उपाय दिए गए हैं:…
Divorce Se Bachne Ke Upay Kuchh Is Prakar Se
1) Divorce से बचने के उपाय (Divorce Se Bachne Ke Upay) में अगर आपकी कुंडली में शनि का दोष हो तो सात मुखी रुद्राक्ष धारण करें । उसके साथ आप शनि ग्रह को शांत करने की कोशिश करें ।
2) यदि आपकी कुंडली में Divorce का योग बनता हो तो सुबह उठकर गणेश जी की पूजा करें और लडडू का भोग लगाएं ।
3) अगर Divorce का कारण राहु है तो आठ मुखी रुद्राक्ष धारण करें । इससे आपकी परेशानी दूर हो जाएगी ।
4) Divorce से बचने के लिए पुरुष हीरे को धारण करें । इससे घर में शांति होगी । और साथ-साथ धन की वृद्धि होती रहेगी ।
5) आप अपने सोने के स्थान पर शुक्र यंत्र की स्थापना करे । इससे भी पति पत्नी के बीच परेशानियां दूर होती हैं ।
6) अगर आपके घर में कहीं पर भी चींटियाँ निकलती है तो उन्हें चीनी और आटा खिलाए । लगातर 21 दिनों तक इस क्रिया को करें । आपको इस से अवश्य ही लाभ होगा ।
7) अगर पति पत्नी के बीच में कलह है तो उसका निपटारा करने के लिए रात को सोते समय अपने सिर को पूर्व दिशा की ओर कर के सोए । इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचारित होगी है और पति पत्नी के बीच में शांति स्थापित होगी और आप सुखी जीवन जी पाएंगे ।
8) अगर पति पत्नी की बात अदालत तक पहुंच जाये तो उसके निवारण के लिए पति अपनी पत्नी का और पत्नी अपने पति का नाम लाल कलम से भोजपत्र पर लिखे । अब 51 बार हनुमान जी के मंत्र का जाप करते हुए इसे घर के किसी कोने में रख दें । ऐसा करने से तलाक का योग समाप्त हो जाएगा । आपको अच्छा महसूस होगा ।
9) सिंदूर की डिबिया में पाँच गोमती चक्र डालकर उसे पूजा स्थल पर रख दें । अब प्रतिदिन पूजा के समय महिलाएं इस से मांग भरें और पुरुष इस से तिलक करें । Divorce से बचने के उपाय (Divorce Se Bachne Ke Upay) में यह एक कारगर उपाय सिद्ध हुआ है ।
10) अगर लड़ाई झगडे ज्यादा बढ़ जाये तो पीपल की पेड़ की जड़ में 14 दिनों तक निरंतर जल चढ़ाएं ।
Read More : Stri Ko Vash Me Karne Ki Upay
For Consultation Whatsapp : +91-9438741641