Holi Par Kiye Karaaye Ko Nasht Karne Ka Totka :
सभी लोग होली की रात ज्योत अबश्य करें । अपने सभी मन्त्रों को जाग्रत करें , सभी शक्तियों को भोग दें ।
अपने परिबार के सभी सदस्यों को बिठाकर अनके सर से इक्कीस बार निम्न सामग्री का उतारा (उतार लें) कर लें । इससे नजर , गुजर , हलकी फुल्की दिक्कत , किया कराया ख़तम हो जाता है ।
ये क्रिया आप होली या दिबाली की रात को अबश्य किया करें । इससे परिबार में खुशहाली आती है , प्रेम बड़ता है ,घर की नेगटिविटी ख़तम होती है ।
Holi Par Kiye Karaaye Ko Nasht Karne Ka Totka Samagri :
उतारा सामग्री में आप इक्कीस लौंग , पांच बताशे, एक बूंदी का लड्डू या मिठाई एक पीस, एक निम्बू , ग्यारह काली मिर्च के दाने , पांच साबुत लाल मिर्च , एक कपूर की टिक्की लेना चाहिए ।
ये सब सामग्री लेकर अपने परिबार के सभी सदस्यों के सर से उतार कर किसी एकांत जगह पर रख आये । कहीं भी रख आये ,लेकिन घर से बाहर होना चाहिए ।
नोट : किसी को यदि कुछ जादा परेशानी हो तो साथ में एक जायफल भी रख लें । उतारा अपने कुल देब या इष्ट के नाम से ही करें ।
सभी सामग्री सरल है , घर पर ही सारे सामग्री मिल जायेगी । इसमें दिशा , कपड़ा , पूजा आदि का कोई भी बंधन नहीं है । इस होली पर किये कराया को नष्ट करने का टोटका (Holi Par Kiye Karaaye Ko Nasht Karne Ka Totka) के बारे में कोई सबाल मत करना , जो जैसा कर ले बस कर लेना चाहिए ।
Read More : 10 Chamatkaarik Mantra
आचार्य – +91-9438741641 (call/ whatsapp)