मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय

Rate this post

Maa Lakshmi Ko Prasann Karne Ke Upay :

शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित किया जाता है । शुक्रवार को प्रातः और संध्या के समय मां लक्ष्मी का पूजन करना चाहिए । माना जाता है कि शुक्रवार के दिन विधिवत रूप से निष्ठा के साथ पूजन करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों पर धन वर्षा करती हैं । मां लक्ष्मी की कृपा से घर में सुख-समृद्धि और वैभव बना रहता है । इसलिए मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग भिन्न प्रकार से प्रयत्न करते हैं । तो चलिए जानते हैं कि कौन सी चीजों का भोग लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा पाई जा सकती है ।
 
नारियल – नारियल का प्रयोग पूजा पाठ में अवश्य किया जाता है । नारियल को श्रीफल कहते हैं । श्री का अर्थ होता है लक्ष्मी । नारियल मां लक्ष्मी को प्रिय है । इसलिए उन्हें कच्चा नारियल, पानी से भरा हुआ साबुत नारियल या फिर नारियल के लड्डू का भोग लगाना चाहिए । इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं ।
 
सिंघाड़ा : ज्यादातर सर्दियों में आने वाला सिंघाड़ा बहुत शुद्ध माना जाता है क्योंकि पानी में रहने के कारण इसकी ऊपरी सतह सख्त हो जाती है, जिसके कारण कोई जीव-जन्तु इस झूठा नहीं कर पाते हैं । यह मा लक्ष्मी के प्रिय फलों में से एक है ।
 
पान : पान भी माता लक्ष्मी का पसंदीदा माना जाता है । इसलिए पूजा के बाद धन की देवी लक्ष्मी माता को पान का भोग जरूर लगाना चाहिए । इससे लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं और आपके घर में धन की आवक बनती है ।
 
मखाना : मा लक्ष्मी कमल के आसन पर विराजमान होती हैं । उन्हें कमलगट्टा से निकलने वाला फल यानी कि मखाना बहुत प्रिय है । इसका कारण यह माना जाता है कि कमलगट्टा कील ऊपरी सतह बहुत कठोर होती है, इसलिए शुद्ध और पवित्र होता है । लक्ष्मी जी को मखाना चढ़ाने से वे प्रसन्न होती हैं । आपके घर में सुख-समृद्धि आती है ।
 
बताशे : मा लक्ष्मी को बताशे भी प्रिय हैं । इसके पीछे कारण यह माना जाता है कि बताशे का संबंध चंद्रमा से होता है और चंद्रमा को देवी लक्ष्मी का भाई माना गया है । इसलिए उन्हें बताशे पसंद हैं । आप मा लक्ष्मी को बताशे भी अर्पित कर सकते हैं ।
 
मा लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को सफेद रंग की मिठाई का भोग लगाना चाहिए । इसके लिए आप अपने घर पर खीर भी बना सकते हैं । खीर में थोड़ा सा केसर भी डालना चाहिए । माना जाता है कि इससे मा लक्ष्मी (Maa Lakshmi) बहुत जल्दी प्रसन्न होती हैं । मा लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को खीर का भोग लगाने के बाद प्रसाद के रूप में परिवार के सभी सदस्यों को वितरित करना चाहिए ।

हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) 9438741641 {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

As one of the best astrologers in India, Astro Pradip Kumar offers expert astrological guidance. His in-depth analysis and personalized solutions can provide valuable insights into your love, career, and life's journey.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment