Mahalaxmi Kripa Prapt Karne Ke Liye Gupt Daan :
झाड़ू वैसे तो बहुत सामान्य वस्तु है, लेकिन शास्त्रों में इसका सीधा संबंध महालक्ष्मी की कृपा से बताया गया है । झाड़ू हमारे घर से गंदगी रूपी दरिद्रता को दूर करती है और साफ-सफाई के रूप में महालक्ष्मी कृपा (mahalaxmi kripa) दिलवाती है । जिस घर साफ-सफाई होती है, वहां लक्ष्मी का वास होता है । देवी महालक्ष्मी कृपा (mahalaxmi kripa) प्राप्त करने के लिए घर के आसपास किसी भी मंदिर में तीन झाड़ू रख आएं । यह पुराने समय से चली आ रही परंपरा है । पुराने समय में लोग अक्सर मंदिरों में झाड़ू दान किया करते थे ।
– मंदिर में झाड़ू सुबह ब्रह्म मुहूर्त में रखना चाहिए ।
– यह काम किसी विशेष दिन करना चाहिए । विशेष दिन जैसे कोई त्यौहार, ज्योतिष के शुभ योग या शुक्रवार को ।
– इस काम को बिना किसी को बताए गुप्त रूप से करना चाहिए । शास्त्रों में गुप्त दान का विशेष महत्व बताया गया है ।
– जिस दिन यह काम करना हो, उसके एक दिन पहले ही बाजार से 3 झाड़ू खरीदकर ले आना चाहिए ।
जिस प्रकार देवी लक्ष्मी को आदर देते हैं उसी प्रकार झाड़ू को भी सम्मान दें इससे महालक्ष्मी कृपा आपके ऊपर सदैब बनी रहती है । शास्त्रों में कहा गया है जिस घर में झाड़ू के अपमान होता है उस घर में सदैव आर्थिक हानि होती रहती है । झाडू घर में लक्ष्मी जी का सूचक है क्योंकि यह दरिद्रता को घर से बाहर निकालता है । इस महालक्ष्मी कृपा (Mahalaxmi Kripa) से घर में सुख-समृद्धि व धन-दौलत आती है । आइए जानें कैसे महालक्ष्मी कृपा (Mahalaxmi Kripa) के बारे में –
1 नए घर में प्रवेश करने से पूर्व नया झाडू घर में लाना शुभ होता है और पुराना झाड़ू ले जाना अशुभ होता है ।
2 झाडू के ऊपर पांव नहीं रखना चाहिए इससे लक्ष्मी का निरादर होता है ।
3 घर का कोई छोटा बच्चा अचानक घर में झाडू लगाने लगे तो उसे घर में किसी अनचाहे मेहमान के आने का संकेत समझें ।
4 सूर्यास्त के उपरांत घर में झाडू नहीं लगाना चहिए क्योंकि यह व्यक्ति के दुर्भाग्य को निमंत्रण देता है ।
5 नाश्ता करने से पूर्व झाड़ू अवश्य लगाएं ।
6 उलटा झाडू रखना अपशकुन माना जाता है ।
7 अंधेरा होने के बाद घर में झाड़ू लगाने से लक्ष्मी नाराज होती है ।
8 घर का कोई सदस्य बाहर जाए तो तुरंत झाड़ू लगाना अशुभ होता है ।
9 झाड़ू को घर से बाहर या छत पर नहीं रखें क्योंकि ऐसा करने से घर में चोरी होने का भय होता है ।
10 झाड़ू प्रत्यक्ष रूप में न रखें बल्कि अप्रत्यक्ष रूप में छिपा कर रखें । जिससे किसी को नजर न आए ।
11 गाय या अन्य किसी भी जानवर को झाड़ू से मार कर घर से न भगाएं इससे महालक्ष्मी आपके घर से रूशष्ट होकर चली जाती है ।
12 घर का कोई सदस्य घर से निकले तो तुरंत ही झाड़ू नहीं लगाना चाहिए । उस व्यक्ति को असफलता का सामना करना पड़ता है ।
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या