मनचाही बस्तु मंगाने का मंत्र

Rate this post

Manchahi Bastu Mangane Ka Mantra :

मनचाही बस्तु प्राप्ति के लिए मंगलकामना रखना कोई नई बात नहीं है । हम सभी अपनी जिंदगी में किसी न किसी समय पर किसी बिशेष बस्तु प्राप्त करने कि इच्छा करते है , जो हमारे जीबन को और भी शानदार सुखद बना सके । इसमें कोई भी शरम नही हैं क्यूंकि हर किसी की आपनी खासियत होती है और हमारी इच्छाएं हमारे मन के आबाज का परिणाम होती हैं । यंहा पर हम “मनचाही बस्तु मंगाने का मंत्र (Manchahi Bastu Mangane Ka Mantra)” की बारे में बात कर रहा हूँ  और आप सबको इसका रहस्य का खुलासा कर रहा हूँ जिससे आप अपनी मनबांछित चीज प्राप्त कर सकते हैं ।

Manchahi Bastu Mangane Ka Mantra (1st) :

मंत्र : “ॐ नमो थ्री रूम चलूँ स्वाहा । त्तत्त् और सत् ।।”

Manchahi Bastu Mangane Ka Mantra (2nd)

दूसरा मंत्र : “बल और बुद्धि गंगा और यमुना , गुटका और गुटकी द  द द शव्द सांचा लक्ष्मण जाति का बाचा त्तत्त् और सत् ।।”

सिद्धि योग में दिन को १२ बजे सबा घंटा, होली को सबा घंटा तथा अक्षय तृतीया को रात्रि में १२ बजे सबा घंटा प्रयोग कर नियमित जप करें । तो स्मरण मात्र प्रयोग से मनचाही बस्तु  मंगा सकते हैं । यह प्रयोग सिद्ध ब्यक्ति से लिया गया है ,उसने कई बार सफल प्रयोग कर दिखाया है ।

Manchahi Bastu Mangane Ka Mantra (3rd)

तीसरा प्रयोग : “ॐ रूम चलूं स:”

इस मंत्र को ७५ हजार जप कर होम कर कन्या भोजन करायें । ग्रहण के दिन होली दिपाबली ब दशहरे को जप कर जागृत करें ।

इस मंत्र के द्वारा एक पंडितजी किसी भी बस्तु को मंगा लेते थे । किसी ब्यक्ति से कहीं खर्चा कराना होता तो उसे भ्रमित करने के लिये भूमि में निधि दर्शन भी करा देते थे । अपनी अन्य साधना मंत्रों के द्वारा स्पर्श करने पर ब्यक्ति को पात्र की गर्मी ब जलन महसूस करा देते पश्चात कहते है कि अमुक कर्म ब अमुक धर्म करने पर ही बस्तु प्राप्त होगी ।

कर्म समाप्त होने पर फिर गर्म पात्र का स्पर्श निधि दर्शन करा कर कह देते कि इस बस्तु को ग्राह्य करने पर तुम्हारा अनिष्ट हो जायेगा । यह जो धर्म कर्म किया है बही तुम्हारी रक्षा करेगा । मुझे पंडितजी ने बताया कि बे ऐसा कभी कभी धन खर्च की आबश्यकता होने पर ही करते थे ।

लास्ट में सिर्फ ये कहूंगा ऐसे लालच में ना पड़े ना किसी पंडित की चक्कर में आकर आपना कष्ट अर्जित कमाई ऐसे बेफालतू न उडाये । ये सिर्फ आपके जानकारी के लिये दिया गया है ।

 

Connect with us on our Facebook Page 

आचार्य प्रदीप कुमार : 9438741641 (Call/ Whatsapp)

As one of the best astrologers in India, Astro Pradip Kumar offers expert astrological guidance. His in-depth analysis and personalized solutions can provide valuable insights into your love, career, and life's journey.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment