Prabhu Kripa Paane Ka Mantra :
।। प्रभु कृपा मंत्र ।।
“मूक होई बाचाल,
पंगु चढ़ई गिरिबर गहन ।
जासु कृपा सो दयाल,
द्रबहु सकल कलिमल –दहन ।।”
Prabhu Kripa Paane Ka Mantra Vidhi :
प्रभु श्री राम की पूजा करके गुरुबार बाले दिन से कमलगट्टे की माला पर प्रात: और सायंकाल के समय नित्य प्रति १०८ बार इस मंत्र को जपते हुए २१ दिन तक निरंतर जपादि को सुचारू ढंग से चलाते रहें ।
इस प्रकार मंत्र का प्रयोग करने पर प्रभु की कृपा प्राप्त होती है और दुर्भाग्य का अन्त हो जाता है ।
दूसरों तथा स्वयं की सुख –शान्ति चाहने बालों के लिए ही यह दिया गया है । इसमें दिए गये यंत्र, मंत्र तथा तांत्रिक साधनों को पूर्ण श्रद्धा तथा बिश्वास के साथ प्रयोग करके आप अपार धन –सम्पति, पुत्र –पौत्रादि, स्वास्थ्य –सुख तथा नाना प्रकार के लाभ प्राप्त करके अपने जीबन को सुखी और मंगलमय बना सकते हैं ।
Read More : Mantra Ramayan
Our Facebook Page Link
Acharya Pradip Kumar (Mob) +91- 9438741641 (Call /Whatsapp)