प्रेमिका को घर बुलाने का तंत्र प्रयोग

मंत्र : “मोहिनी माता, भूत पिता, भूत सिर वेताल। उड़ ऐं काली ‘नागिन’ को जा लाग। ऐसी जा के लाग कि ‘नागिन’ को लग जावै हमारी मुहब्बत की आग। न खड़े सुख, न लेटे सुख, न सोते सुख। सिन्दूर चढ़ाऊँ मंगलवार, कभी न छोड़े हमारा ख्याल। जब तक न देखे हमारा मुख, काया तड़प तड़प मर जाए । चलो मन्त्र, फुरो वाचा। दिखाओ रे शब्द, अपने गुरु के इल्म का तमाशा ।”

Premika Ko Ghar Bulane Ka Tantra Vidhi : 

इस मंत्र में ‘नागिन’ शब्द के स्थान पर अपनी प्रेमिका का नाम (सीता, गीता आदि) लेना है । प्रेमिका को घर बुलाने का यह तंत्र (Premika Ko Ghar Bulane Ka tantra) एक विधि के अनुसार किया जाता है । शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से आठ दिन पूर्व इस मंत्र की आराधना शुरू की जाती है । रात्रि 10 बजे स्नान कर शुद्ध वस्त्र पहनकर घर के एकांत कमरे में बैठ जाएं ।
उस कमरे को गंगाजल से पवित्र कर लें एवं सुगंधमयी धूपबत्ती और अगरबत्ती जला लें । अब दो घंटे तक यानि ठीक बारह बजे तक इस मंत्र का उच्चारण करना है । मंत्र उच्चारण के दौरान अगर प्रेमिका की तस्वीर सामने रख लें तो वह और भी ज्यादा उत्तम रहेगा ।
पूर्णिमा की रात तक आपको नियमित रूप से इस बिधि (Premika Ko Ghar Bulane Ka Tantra) का पालन करना है और आप देखेंगे यह मंत्र एक चमत्कार की तरह आपकी ज़िन्दगी बदल देगा ।
To Win Over Your Girlfriend, You Need To Pay Attention To The Following Points :
• प्रेमिका से शुक्रवार और पूर्णिमा के दिन अवश्य मिलें । इससे आपके बीच संबंध मजबूत होंगे और रिश्तों में मिठास भी बढ़ेगी ।
• प्रेमिका को पाने के लिए और उससे नज़दीकियां बढ़ाने के लिए भूलकर भी उससे शनिवार के दिन या अमावस की रात्रि को ना मिलें । क्योंकि इस समय में दैत्य शक्तियां प्रबल हो जाती है, जो प्रेमी जोड़ों को अलग करने का काम करती है ।
• कई बार कुंडली में मांगलिक दोष के कारण भी प्रेमी-प्रेमीका के बीच दरार बढ़ने लगती है । अगर प्रेमीका और आपके बीच भी अक्सर अनबन होती रहती है तो जल्द से जल्द अपनी कुंडली किसी विद्वान पंडित को दिखा लें ।
• प्रेमीका को पाने के लिए आप कुछ उपहार दें, उपहार देते समय ये ध्यान रखिए कि वह काले या नीले रंग का ना हो । और साथ ही वह नुकाला या धारदार नहीं होना चाहिए ।

सम्पर्क करे (मो.) 9438741641 {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

Acharya Pradip Kumar is renowned as one of India's foremost astrologers, combining decades of experience with profound knowledge of traditional Vedic astrology, tantra, mantra, and spiritual sciences. His analytical approach and accurate predictions have earned him a distinguished reputation among clients seeking astrological guidance.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment