शास्त्रों के अनुसार यह 5 बातें रात में ना करे

Shastra ke Anusaar Yeh 5 Baatein Raat me Naa Kare :

Shastra : भारतीय समाज आधुनिकता की ओर बढ़ता जा रहा है । हमारे जीवन के मूल्य आधुनिक समाज की चकाचौंध में गुम होते जा रहे हैं । ऐसे में आम जिंदगी मेें अपने आर्दशों और मूल्यों को बचाए रखना मु्श्किल होता जा रहा है । लेकिन अगर हम उन बातों को अपने जिंदगी में अपना सकें तो हमारी जिंदगी कुछ और खुशहाल हो सकती है । आपको आज उन पांच बातों के बारे में बताते है जिन्हें रात में न कर हम अपने जीवन को और खुशहाल बना सकते हैं ।

खुले बालों के साथ न सोएं :
हमारे बड़े बुजुर्गों की मानें तो रात में लड़कियों के लिए बालों को खुला रखना नकारात्मक माना गया है । शास्त्रों के अनुसार खुले होने से सर के इर्द-गिर्द नकारात्मक उर्जा एकत्रित हो जाती है ।
 
यहां जानें से बचें :
शास्त्र के अनुसार रात में चौराहों पर जाने से बचना चाहिए । पुराने वक्त में कहा जाता था कि चौहारों पर नकारात्मक उर्जा बनी रहती है और रात को तो यह उर्जा और भी बढ़ जाती है, इसलिए भूलकर भी रात को किसी चौराहे पर न जाएं ।
 
ये उपाय बनाएं जीवन खुशहाल :
शास्त्र के अनुसार रात में उन लोगों से मिलने से बचना चाहिए जिनकी छवि समाज में खराब है । ऐसे व्यक्ति से रात के वक्त मिलने के आपके व्यक्तित्व पर बुरा प्रभाव पड़ता है । लोगों के बीच आपकी इमेज बिगड़ती है ।
 
श्मशान के आसपास नहीं जाना चाहिए :
अगर शास्त्र (shastra) की माने तो श्मशान भूमि के आस-पास नकारात्मक उर्जा अधिक सक्रिय रहती है, जो आपकी मानसिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है । ऐसे में रात के वक्त वहां जाने से बचना चाहिए ।
 
जीवन को खुशहाल बनाएंगे ये उपाय :
आपने देखा होगा कि अक्सर लोग रात के वक्त नहा-धोकर डीयो और इत्र लगाकर बिस्तर पर जाते हैं, लेकिन शास्त्र (shastra) का मानना है कि इत्र लगाने से नकारात्मक उर्जा आपकी ओर आकर्षित हो सकती है ।

हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) 9438741641 {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

India's leading astrological service center with a proven track record of success. Our expert astrologers provide accurate predictions, effective remedies, and personalized guidance for a brighter future."

Sharing Is Caring:

Leave a Comment