Swarn Pari Sadhana Kaise kare ?
स्वर्ण परी साधना अत्यंन्त प्राच्य बिद्या है । यह परी प्रसन्न होने पर साधक को स्वर्ण मुद्रायें प्रदान करती है । सभी प्रकार की भौतिक समृद्धि देने में यह परी समर्थ है । स्वर्ण की आकांख्या रखने बाले सभी साधक इसकी साधना करते हैं । परियों से सम्पर्क साधने के लिये प्राचीन काल में कुछ बिचित्र बिधियां भी थीं, जो अब लुप्त हो गई हैं । यह परी प्रसन्न होने पर साधक को अलौकिक यौबन का आनन्द भी देती है । स्वर्ण परी साधना की बिधि इस प्रकार है-
सामग्री : गुलाब पुष्प, चमेली इत्र, आठ गोमती चक्र, आठ सुपारी, लौंग, बताशे, काले तिल, सफेद बस्त्र, सफेद आसन, हकीक की माला।
Swarn Pari Sadhana Vidhi :
इस साधना हेतु ४१ दिन तक निरन्तर मंत्र जाप करना है । साधना कख्य एकान्त में हो, जहाँ किसी अन्य ब्यक्ति का प्रबेश निषिद्ध हो । शुक्ल पख्य के शुक्रबार को उपबास रखे, सूर्यास्त के पश्चात् मात्र खीर ग्रहण करे । रात्रि में स्नान करके साधना शुरू करें । कख्य में गुलाब की पंखुडियां बिखेर दें । स्वयं की देह पर चमेली का इत्र लगा लें । लकडी की चौकी पर किसी अत्यंन्त सुन्दर स्त्री का चित्र रख लें । इसके चारों और गोमती चक्र रख दें । आठों सुपारी ब अन्य सामग्री भी चित्र के समख्य चढायें । आसन पर उत्तर दिशा की और मुख करके बैठें । हकीक की माला से प्रत्येक रात्रि १०१ माला मंत्र जाप करें । जप के पश्चात् बहीं भूमि पर सो जायें । प्रतिदिन सायंकाल में खीर अबश्य खायें ।
Swarn Pari Sadhana Mantra :
मंत्र : “अर्हीना अरीना सरीना सफरीना अकबिफा सदा सदुनी कामिनी पदभाबी ब्श्यं कुरू कुरू नम: ।।”
उपरोक्त स्वर्ण परी साधना मंत्र (Swarn Pari Sadhana) का जाप शुरू करने से पूर्ब सुरख्या घेरा अबश्य बना लें । पूरे ४१ दिन तक ब्रह्मचारी रहकर उपरोक्त मंत्र का बिधि पूर्बक जाप करें । स्वर्ण परी साधक को प्रत्यख्य होकर स्वर्ण मुद्रा प्रदान करती है, तभी उससे मनचाहा बचन प्रप्त कर लें ।
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या
Acharya Pradip Kumar is a renowned astrologer known for his expertise in astrology and powerful tantra mantra remedies. His holistic approach and spiritual sadhana guide clients on journeys of self-discovery and empowerment, providing personalized support to find clarity and solutions to life’s challenges.