Tripura Sundari Upasana Kaise Kare ?
त्रिपुर सुंदरी उपासना लक्ष्मी रूप में होती है । ब्रह्मा, विष्णु, महेश की शक्तियां उनमें समाहित हैं । भगवती त्रिपुरसुंदरी दस महाविद्याओं में दसवें स्थान पर हैं । इन्हें षोडशी,ललिता और राजराजेश्वरी नाम से भी वर्णित किया गया है । षोडशी इसलिए कही जाती हैं क्योंकि ये 16 साल की युवती का प्रतिनिधित्व करती हैं ।
शाक्त तांत्रिकों के मध्य ये सबसे प्राचीन पूजित देवी हैं । इन्हें तीनों लोकों में सबसे सुंदर और आकर्षक माना गया है । इसका एक अर्थ यह भी है कि ये स्थूल, सूक्ष्म और परालोक की अद्भुत प्रभाव वाली देवी हैं जो हर तरह की सुख-संपदा देने में सक्षम हैं ।
त्रिपुर सुंदरी मंत्र : ” ऐं ह्रीं श्रीं त्रिपुर सुंदरीयै नम: “
व्यक्तित्व विकास, स्वस्थ्य और सुन्दर काया के लिए त्रिपुर सुंदरी देवी की साधना करें । रुद्राक्ष की माला का प्रयोग करें । दस माला मंत्र २१ दिन तक लगातार जप अवश्य करें । चमत्कार आपके सामने होगा ।
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार (मो.) 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या